Gaurav Tourist Special Train Departs for Jyotirlinga Pilgrimage from Rishikesh सात ज्योर्तिलिंग के दर्शन के लिए गौरव पर्यटक ट्रेन से यात्री रवाना , Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsGaurav Tourist Special Train Departs for Jyotirlinga Pilgrimage from Rishikesh

सात ज्योर्तिलिंग के दर्शन के लिए गौरव पर्यटक ट्रेन से यात्री रवाना

Moradabad News - गौरव पर्यटक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को योगनगरी ऋषिकेश से रवाना हुई, जो देश के प्रमुख सात ज्योर्तिलिंग के दर्शन कराएगी। मुरादाबाद से 64 यात्री और अन्य शहरों से यात्री ट्रेन में सवार हुए। यह ट्रेन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 11 April 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
सात ज्योर्तिलिंग के दर्शन के लिए गौरव पर्यटक ट्रेन से यात्री रवाना

ज्योर्तिलिंग के दर्शन के लिए शुक्रवार को गौरव पर्यटक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को योगनगरी ऋषिकेश से रवाना हुई। आईआरसीटीसी द्वारा चलाई गई स्पेशल ट्रेन देश के सात प्रमुख ज्योर्तिलिंग के दर्शन कराएंगी। मुरादाबाद से ट्रेन में चौसठ यात्री रवाना हुए। ट्रेन में बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ से भी यात्री सवार हुए। भारत गौरव पर्यटक ट्रेन ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ, त्र्यम्बकेश्वर, भीमाशंकर, गृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएंगी। मुरादाबाद में आईआरसीटीसी के एरिया मैनेजर मनोज शर्मा ने बताया कि 11 अप्रैल से चलीं गौरव यात्रा ट्रेन में मुरादाबाद से 64 यात्री सवार हुए। स्पेशल ट्रेन में सवार यात्री द्वारकाधीश मंदिर के भी दर्शन करेंगे। इस ट्रेन में बरेली से 34, शाहजहांपुर से 28 व हरदोई से छह यात्रियों का आरक्षण है। मुरादाबाद में ट्रेन के रवाना होने के दौरान एरिया मैनेजर के अलावा आईआरसीटीसी के बीवेंदर कुमार, सीआईटी स्टेशन खेमपाल सिंह, ट्रेन में डयूटी स्टाफ मुकेश कुलश्रेष्ठ, सुभाष स्वामी, राज चौधरी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।