ईस्टर को लेकर खरीदारी में जुटे मसीह समाज के लोग
Moradabad News - गुड फ्राइडे शुक्रवार को मनाया जाएगा और 20 अप्रैल को ईस्टर होगा। ईस्टर प्रभु यीशु के पुनर्जीवित होने का दिन है, जिसके कारण मसीह समाज में उत्साह है। गुरुवार को बाजारों में जमकर खरीदारी हुई, सुंदर कपड़े...

ठाकुरद्वारा। शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया जाएगा जबकि 20 अप्रैल को ईस्टर। ईस्टर रिशु के पुनर्जीवित होने का दिन होता है इसलिए इसे लेकर मसीह समाज के लोगों में काफी उत्साह है और उन्होंने खरीदारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को गुड फ्राइडे है। इस ब्लैक फ्राईडे भी कहा जाता है लेकिन इसके बाद रविवार 20 अप्रैल को ईस्टर मनाया जाएगा। ईस्टर प्रभु यीशु के पुनर्जीवित होने का दिन है। इसे लेकर मसीह समाज के लोगों में काफी उत्साह है। गुरुवार को मसीह समाज के लोगों ने बाजारों में जमकर खरीदारी की। सुंदर कपड़े खरीदे और श्रृंगार सामग्री की भी जमकर खरीदारी की। गुरुवार की साप्ताहिक बंदी होने के बावजूद बाजारों में काफी रौनक नजर आई। यहां बता दे कि चर्च आफ नॉर्थ इंडिया भरतावाला में त्योहार मनाने के लिए मसीह समाज के लोग काफी बड़ी संख्या में एकत्र होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।