111 मंदिरों पर धूमधाम से मनाया श्रीराम जन्मोत्सव
Moradabad News - राष्ट्रीय पुजारी परिषद के आहृान पर महानगर के 111 मंदिरों पर श्री राम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अभिषेक, हनुमान चालीसा पाठ, राम स्तुति गान और महाआरती का आयोजन किया गया। भक्तों ने...

राष्ट्रीय पुजारी परिषद के आहृान पर महानगर के 111 मंदिरों पर श्री राम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर श्री राम का अभिषेक, हनुमान चालीसा पाठ,राम स्तुति गान, रामावतार गान , महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। प्राचीन हनुमान मंदिर सर्राफा बाजार मंडी चौक पर पंडित प्रवीण शर्मा पंडित कार्तिक शर्मा के नेतृत्व में, हाथी वाला मन्दिर कानून गोयन में पंडित राम नायक के नेतृत्व में, छतरी वाला मन्दिर कानून गोयन में पंडित विनोद शर्मा के नेतृत्व में, लक्ष्मी नारायण मंदिर मौहल्ला अताई में पंडित केशव शर्मा के नेतृत्व में मनाया गया। इस अवसर पर संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तोगी, अनिल रस्तोगी, शम्मी रस्तोगी,शिव शंकर बंसल, सुबोध शर्मा, श्याम शुक्ला,नितिन दुबे बब्लू भटनागर,अज्जू भटनागर,अनुज राजपूत, अंकुर अग्रवाल,रीना रस्तोगी, नवनीत शर्मा,सोनाली शर्मा,सुरेश गुप्ता,अशोक अग्रवाल आदि अनेकों भक्तों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।