Imam Highlights Parenting Issues at Madina Mosque Need for Proper Upbringing बच्चे को सही संस्कार देने को हलाल कमाई से परवरिश जरूरी : शहर इमाम, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsImam Highlights Parenting Issues at Madina Mosque Need for Proper Upbringing

बच्चे को सही संस्कार देने को हलाल कमाई से परवरिश जरूरी : शहर इमाम

Moradabad News - सुरजन नगर के नई बस्ती मोहल्ले में मदीना मस्जिद में इमाम मुफ्ती मोहिउद्दीन कासमी ने बताया कि आजकल बच्चों का मां-बाप की बात नहीं मानना और बड़े-बुजुर्गों का सम्मान न करना आम हो गया है। उन्होंने सही...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 16 May 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
बच्चे को सही संस्कार देने को हलाल कमाई से परवरिश जरूरी : शहर इमाम

सुरजन नगर के नई बस्ती मोहल्ले में स्थित मदीना मस्जिद में शुक्रवार को नमाज से पूर्व, शहर इमाम मुफ्ती मोहिउद्दीन कासमी ने बयान जारी किया। शहर इमाम ने बताया कि आजकल अधिकतर घरों में ऐसा माहौल बना हुआ है कि औलाद मां-बाप का कहना नहीं मानते हैं और छोटे अपनों से बड़ों का एहतराम नहीं करते हैं। कुछ घरों में ऐसा भी देखा गया है कि अपनी औलादों के सामने मां-बाप डरे डरे से रहते हैं। इसका मुख्य कारण है कि हम लोग अपने बच्चों की परवरिश सही ढंग तथा नेक और हलाल कमाई से नहीं कर रहे हैं। किसी भी बच्चे को सही संस्कार देने के लिए उसको हलाल कमाई से सही परवरिश मिलना जरूरी है।

इसके उपरांत नमाज अदा की गई तथा देश की तरक्की एवं बीमारी की शिफा के लिए दुआ मांगी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।