12वीं के छात्रों को दिए सफलता के मंत्र
Moradabad News - मुरादाबाद इंटर कॉलेज में शुक्रवार को एक मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ. राकेश चक्र ने छात्रों को सफलता के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए और स्वास्थ्य के लिए एक्यूप्रेशर, योग और सही आहार का महत्व...

मुरादाबाद इंटर कॉलेज में शुक्रवार को मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ. राकेश चक्र ने बारहवीं कक्षा के छात्रों को जीवन को सफलता व उन्नतिशील बनाने के जरूरी टिप्स दिए। इसके अलावा शरीर को कैसे स्वस्थ रखें, इसके लिए एक्यूप्रेशर, योग, आहार- विहार द्वारा मूल मंत्र भी दिए। साथ ही मोबाइल से दूरी बनाने वाले कुछ बच्चों को स्वलिखित निशुल्क पुस्तकें भेंट कीं। बच्चों को टीवी व मोबाइल से होने वाली हानि के बारे में जागरूक किया। साथ ही सामान्य ज्ञान की पत्रिकाओं, पुस्तकें व अखबार आदि पढ़ने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिव कुमार शर्मा व समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।