Municipal Corporation s Drive Against Encroachment Continues with Bulldozers and Fines अतिक्रमणकारियों पर चला नगर निगम का बुलडोजर, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMunicipal Corporation s Drive Against Encroachment Continues with Bulldozers and Fines

अतिक्रमणकारियों पर चला नगर निगम का बुलडोजर

Moradabad News - नगर निगम का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है। कांठ रोड और दिल्ली रोड पर कई स्थानों पर बुलडोजर चलाए गए। निर्यात फर्म के अतिक्रमण को तोड़ने में बुलडोजर असफल रहा, जिसके बाद पोकलेन मशीन मंगाई गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 17 April 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमणकारियों पर चला नगर निगम का बुलडोजर

अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का विशेष अभियान गुरुवार को भी जारी रहा। कांठ रोड और दिल्ली रोड पर मामूली नोकझोंक के बीच दो दर्जन से अधिक स्थानों पर नाले-नालियों से अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। लोगों ने अतिक्रमण खुद भी तोड़ना शुरू कर दिया। कांठ रोड पर अपर नगर आयुक्त आशुतोष राय ने एई रईश अख्तर और जेई शिवमोहन के साथ अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी संभाली। इसी प्रकार दिल्ली रोड पर अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार, एई किशनलाल, नईम हैदर के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। ::: फोटो :::

निर्यात फर्म का अतिक्रमण तोड़ने में बुलडोजर फेल, पोकलेन मशीन मंगाई

मुरादाबाद। गागन की तरफ रास्ते में एक निर्यात फर्म के द्वारा नाले को पूरी तरह से पाट दिया गया था। निगम टीम ने बुलडोजर से नाले के अतिक्रमण को तोड़ने की हरसंभव कोशिश की मगर सफलता नहीं मिली। इसके बाद गाजियाबाद से पोकलेन मशीन को मंगाया गया। शुक्रवार को अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

गंदगी फैलाने पर विवेकानंद अस्पताल पर 50 हजार का जुर्माना

मुरादाबाद।

निगम को विवेकानंद अस्पताल के बाहर एंबुलेंस का जमघट पाया। इसके अलावा अस्पताल द्वारा जगह-जगह गंदगी भी फैलाई जाती हुई पाई गई। अपर नगर आयुक्त आशुतोष राय के निर्देश पर जेई शिव मोहन ने विवेकानंद अस्पताल का 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। एई रईश अख्तर ने जुर्माना काटे जाने की पुष्टि की। सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़ी एंबुलेंस वालों का भी 15 हजार रुपये का जुर्माना काटा। कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।