Murder Case Mother and Son Arrested After 13 Months of Abduction and Torture 13 माह बंधक बनाने के बाद हुई मौत के मामले में मां-बेटे गिरफ्तार, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMurder Case Mother and Son Arrested After 13 Months of Abduction and Torture

13 माह बंधक बनाने के बाद हुई मौत के मामले में मां-बेटे गिरफ्तार

Moradabad News - एक युवक को 13 महीने तक बंधक बनाकर घरेलू काम करवाने और फिर पीटकर जंगल में फेंक देने के मामले में पुलिस ने मां और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। आरोपियों के खिलाफ केस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 13 April 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
13 माह बंधक बनाने के बाद हुई मौत के मामले में मां-बेटे गिरफ्तार

एक युवक को 13 महीने तक बंधक बनाकर घरेलू काम करवाने और फिर पीटकर जंगल में फेंक देने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी मां और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को कांठ पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। जिला बिजनौर के थाना नगीना देहात के ग्राम वेदारवरत्तपुर जादो उर्फ चुण्डैली निवासी राजवीर सिंह (27) पुत्र मुन्नू सिंह सात मार्च 2024 को अपने गांव से एक बारात में थाना कांठ के ग्राम मौढ़ी हजरतपुर में आया था। वहीं से थाना अमरोहा देहात के ग्राम रायपुर कलां निवासी कर्मवीर सिंह ने उसका अपहरण कर लिया और अपने घर ले गया। इसके बाद उसकी इच्छा के विरुद्ध उसे 13 माह तक बंधक बनाकर घरेलू कार्य करवाया और मारपीट की। चार अप्रैल को मारपीट के दौरान घायल होने पर उसे कांठ क्षेत्र के जंगल में फेंक दिया था। उसके परिजन पीआरबी पुलिस की सूचना पर उसे घर ले गए थे। देहरादून के पारस अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने को लेकर सैकड़ों लोगों ने थाना कांठ पर धरना देकर 11 अप्रैल को प्रदर्शन किया था, जिस पर थाना कांठ पुलिस ने युवक राजवीर की माता लीलो देवी की तहरीर पर आरोपी कर्मवीर सिंह, उसकी माता संतोष उर्फ मिथिलेश, पत्नी शिवानी एवं रिश्तेदार चेतरामपुर निवासी शिवांग के खिलाफ केस दर्ज किया। रविवार को थाना कांठ पुलिस ने कर्मवीर सिंह उसकी माता संतोष देवी उर्फ मिथिलेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।