वाहनों की चेकिंग कर हेलमेट लगाने को किया जागरूक
Moradabad News - पुलिस ने तिकोनिया बस स्टैंड पर यातायात नियमों के खिलाफ चलने वाले वाहनों के चालान काटे। हेलमेट के बिना दुपहिया वाहन चलाने पर सख्त हिदायत दी गई। कोतवाली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर अभियान चलाया और...

पुलिस ने चेकिंग के दौरान यातायात के नियमों के विरुद्ध चलने वाले वाहन स्वामियों के चालान काटकर नियमों का पालन करने के लिए हिदायत दी,साथ ही जुर्माना वसूला। हेलमेट के बगैर दुपहिया वाहन न चलाने की सख्त ताकीद की। कोतवाली पुलिस में ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर नगर के तिकोनिया बस स्टैंड पर यातायात के नियमों के विरुद्ध चलने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर दोपहिया वाहनों और चौपहिया वाहनों को चेक किया। इस दौरान यातायात के नियमों का पालन न करने वाले वाहन स्वामियों का चालान किया गया और साथ ही वाहन स्वामियों को यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। इस दौरान कोतवाली में तैनात महिला उपनिरीक्षक आरती तोमर सहित ट्रैफिक पुलिस मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।