Residents of Kamla Nagar Struggle with Waterlogging Issues Amidst Winter कमला नगर की गलियों में बह रहा गंदा-बदबूदार पानी, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsResidents of Kamla Nagar Struggle with Waterlogging Issues Amidst Winter

कमला नगर की गलियों में बह रहा गंदा-बदबूदार पानी

Moradabad News - कटघर के कमला नगर के लोग जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। नाले चोक होने से गंदा पानी घरों में घुस रहा है। नगर निगम और मेयर से शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। लोग निराश हैं और उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 21 Jan 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
कमला नगर की गलियों में बह रहा गंदा-बदबूदार पानी

कटघर के लाजपत नगर स्थित कमला नगर के लोग इन दिनों नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। यहां नाला चोक होने के कारण बिना बारिश के जलभराव के हालात हैं। नाले और नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। निचले घरों के अंदर पानी भी घुस गया। कड़ाके की सर्दी में लोगों को रोजाना गंदा पानी घरों से निकालना पड़ रहा है। सभी में नगर निगम के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। उनका गुस्सा कभी भी फूट सकता है। उनका कहना है कि नगर निगम और मेयर से लेकर पार्षद तक से शिकायत की जा चुकी हैं। सभी लोग आश्वासन तो देते हैं,लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हो सका है। कमलानगर के रहने वाले संजय रस्तोगी, विकास गुप्ता, आदर्श गुप्ता, कुलजीत कौर, ऋषभ कुमार, तारा चंद्र, अर्पित अग्रवाल, कुसुम, अक्षत गुप्ता, विमल रस्तोगी, अनुज सैनी, श्याम पासी, रोशन लाल, हरप्रीत कौर ने बताया कि लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं। शिकायत करने पर निगम द्वारा अधिकारियों को भेजा गया। वह अस्थाई समाधान करके चले गए। कुछ दिन बाद हालात जस के तस हो गए। मेयर विनोद अग्रवाल से भी शिकायत की जा चुकी हैं। शहर विधायक रितेश गुप्ता से भी मिलने के लिए गए थे, मगर मुलाकात नहीं हो सकी।

¸¸

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।