अजीत के युवा रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष बनने पर मुहर
Moradabad News - युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह पटेल ने अजीत सिंह एडवोकेट को रुहेलखण्ड क्षेत्र का युवा क्षेत्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह घोषणा अमरोहा में हुई एक निजी कार्यक्रम में की गई। अजीत सिंह...

युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह पटेल ने रुहेलखण्ड क्षेत्र के युवा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह एडवोकेट के दायित्व पर मुहर लगाई है। कहा है कि अजीत मुरादाबाद में बुलाई गई रुहेलखंड क्षेत्र की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। अमरोहा के निजी कार्यक्रम में आए प्रदेश अध्यक्ष ने इस बात का ऐलान किया। अजीत सिंह ने बताया कि अमरोहा में मेरे साथ गाज़ियाबाद के जिलाध्यक्ष जयदीप सिंह, मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह चीमा, प्रदेश सचिव अनुज चौधरी, छात्र नेता प्रशांत औलख, विकास श्रीवास्तव, अमरोहा युवा जिला अध्यक्ष इरकान अली ने प्रदेश अध्यक्ष के गजरौला पहुंचने पर स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।