ध्रुव के चरित्र से लें शिक्षा: शम्भू शरण
Moradabad News - नगर के मंदिर त्पौड़ाखेड़ा पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन, आचार्य शम्भु शरण जी महाराज ने ध्रुव के चरित्र से शिक्षा दी। उन्होंने भगवान के अवतारों और सृष्टि की रचना की कथा सुनाई। ध्रुव की...

नगर के मंदिर त्पौड़ाखेड़ा पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास आचार्य शम्भु शरण जी महाराज प्रयागराज ध्रुव के चरित्र से शिक्षा लेने की बात कही। कथा व्यास आचार्य शंभू शरण ने भागवत कथा में भगवान के चौबीस प्रमुख अवतारों की कथा, ब्रह्मा जी के द्वारा सृष्टि की रचना, मनु और शतरूपा के रूप में प्रथम स्त्री पुरुष के जोड़े का जन्म, भगवान के प्रमुख पार्षद जय और विजय को सनकादि ऋषियों का श्राप तथा भगवान कपिल के अवतार की ज्ञानवर्धक कथा का वाचन किया। ध्रुव चरित्र की मार्मिक कथा को सुनाकर उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया। ध्रुव चरित्र से हमें यह शिक्षा लेनी चाहिए कि अगर अपनी लगन सच्ची हो, श्रद्धा हो, विश्वास हो तो एक बालक भी ध्रुव लोक का स्वामी बन सकता है। कथा में कथा संयोजक देवेश शर्मा एडवोकेट सभासद नगर पालिका परिषद बिलारी के साथ-साथ मुख्य यजमान दानवीर सिंह, पूनम सिंह, मोहन लाल शर्मा, जयप्रकाश चंद्रा, सभासद दानवीर शर्मा, ध्रुव शर्मा, पंकज चौहान, सुरेश चंद्र गुप्ता, सभासद प्रवेश प्रजापति के अलावा भारी तादाद में श्रद्धालु मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।