आतंकी हमला : मोमबत्ती जलाकर दी मृतकों को श्रद्धांजलि
Moradabad News - समाजसेवी मंसूर आलम ने नानपुर में कैंडिल जलाकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और इस घटना की कड़ी निंदा की। आलम ने कहा कि...

समाजसेवी मैटल मास्टर्स मंसूर आलम ने नानपुर में कैंडिंल जलाकर पहलगाम में हुई आतंकी घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता। हमारा पूरा देश इस घटना से दुखी है। हम तब भी एक थे जब गांधी के नेतृत्व में एक डंडे से अंग्रेजों को देश से बाहर निकाला जा रहा था, लेकिन आज हमारा देश नया भारत है। हमारे पास आतंकवादियों से निपटने के लिए तमाम संसाधन हैं। मुझे उम्मीद है हमारे देश की सरकार इस घटना का बदला जरूर लेंगी। उन्होंने कहा इस घटना में मारे गए लोगों के परिवार के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं हैं। इस घटना पर हमारा पूरा देश दुखी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।