वार्षिक निरीक्षण को कुंदरकी थाने पहुंचे एसपी देहात
Moradabad News - एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने कुंदरकी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने शस्त्रों, अपराध रजिस्टर और सफाई व्यवस्था की जाँच की। महिला हेल्प डैस्क और सीसीटीएनएस कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने...

एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने शनिवार दोपहर बाद कुंदरकी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने शस्त्रों के रखरखाव, अपराध रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर माल खाने का रजिस्टर, मिस रजिस्टर आदि चेक किया। उन्होंने थाना परिसर में घूम कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। थाना कार्यालय महिला हेल्प डैस्क, सीसीटीएनएस कक्ष का उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के आवासीय परिसर को देखा। जिसके बाद हवालात भोजनालय तथा कार्यालय का निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था को लेकर संतुष्ट नजर आए। इसके बाद उन्होंने एक-एक कर अभिलेखों की जांच की। उन्होंने इंस्पेक्टर को सभी वांछितों की गिरफ्तारी एवं मुकदमों की विवेचना तत्परता से निपटाने के निर्देश दिए। दारोगाओं व बीट सिपाहियों को सजगता से अपने क्षेत्र में नजर बनाए रखने और अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।