SP Leaders Condemn Terror Attack in Pahalgam Demand Strict Action आतंकवाद को जड़ से मिटाया जाए : सपा, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSP Leaders Condemn Terror Attack in Pahalgam Demand Strict Action

आतंकवाद को जड़ से मिटाया जाए : सपा

Moradabad News - सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि इस हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही अनुसूचित जाति...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 23 April 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
आतंकवाद को जड़ से मिटाया जाए : सपा

सपा कैंप कार्यालय पर बुधवार को हुई बैठक में सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पहलगाम में हुई आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। बैठक में सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ है वह बहुत ही निंदनीय है। इस हमले के दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए कार्य किए जाएं। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया हैं। आतंकी हमले में शामिल हमलावरों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। इसके अलावा सपा कार्यालय पर अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ तहसील बिलारी के नेतृत्व में एक मांग पत्र सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान को सौंपा गया, जिसमें अनुसूचित जाति जनजाति समाज के गरीब, असहाय एवं निर्धन बच्चों की शिक्षा के लिए कोचंग सेंटर बनाने की मांग की गई। इस अवसर पर अंबेडकर युवक संघ के अध्यक्ष डॉ. जगतपाल सिंह, राम अवतार सिंह, केके नवल, मनवीर सिंह, डॉ. कुंवर सिंह, हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट, अरविंद सिंह, रविन्द्र चौधरी, बसर मालिक, सौरभ यादव, आमिल सिद्दीकी, धर्म सिंह, कन्हैया प्रजापति, डॉ. विजयदीप, रघुपत सिंह आदि सहित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।