फोटो:::::::एसआर प्रीमियर लीग में एसआर इंडियन व चिश्ती सुपर किंग्स ने जीता मैच
Moradabad News - मुरादाबाद में रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी में एसआर प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। पहले मैच में एसआर इंडियन ने 220 रन बनाए, जबकि गुरुकुल सनराइज 86 पर ऑल आउट हो गई। दूसरे मैच में सालिम रॉयल ने चिश्ती सुपर...

मुरादाबाद। रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी में एसआर प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को टूर्नामेंट में केवल दो मैच ही खेले गए। वहीं पहला मैच गुरुकुल सनराइज और एसआर इंडियन के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एसआर इंडियन ने निर्धारित 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 220 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरुकुल सनराइज़ 14.1 ओवर में 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दूसरे मैच में सालिम रॉयल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया और चिश्ती सुपर किंग्स को 131 रनों पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सालिम रॉयल 17.2 ओवर में 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गईं। मैन आफ़ द मैच हस्सान तुर्क को चुना गया। अंपायर की भूमिका में मौहम्मद सायम और शमशाद अल्वी रहे। स्कोरर मौहम्मद अरीब और अशरफ़ रजा रहे। इस अवसर पर सिद्धार्थ मलिक, क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीक़ी, मौहम्मद हसीन, सोनू मलिक, मौहम्मद शाहिद, मौहम्मद हसीब, नवैद सिद्दीकी, मौहम्मद खालिद, मौहम्मद उमर, ओम दत्त शर्मा, तरुण चीमा, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।