TMU Student Assault One Arrested in Highway Attack Case छात्र पर जानलेवा हमले में एक आरोपी गिरफ्तार, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTMU Student Assault One Arrested in Highway Attack Case

छात्र पर जानलेवा हमले में एक आरोपी गिरफ्तार

Moradabad News - हाईवे पर अगवानपुर तिराहे के पास टीएमयू के छात्र पारस चौधरी के साथ मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने आरोपी नवनीत यादव को गिरफ्तार किया है। 25 अप्रैल को कैंटीन में विवाद के बाद यह हमला हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 1 May 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
छात्र पर जानलेवा हमले में एक आरोपी गिरफ्तार

हाईवे पर अगवानपुर तिराहे के पास टीएमयू की बस रोककर सीए के छात्र से मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नवनीत यादव रामपुर का रहने वाला है। इस मामले में वांछित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव शेखुपुरा इंतजाम निवासी पारस चौधरी दिल्ली रोड पाकबड़ा स्थित टीएमयू में सीए का छात्र पढ़ता है। बीते 25 अप्रैल को पारस चौधरी का टीएमयू के सामने कैंटीन पर तुषार विश्नोई से विवाद हो गया था। आरोप है कि उसके बाद हाईवे पर ही अगवानपुर तिराहे के पास बस रोक कर आरोपी तुषार विश्नोई ओर उसके साथियों ने पारस चौधरी के साथ मारपीट की थी।

इस दौरान फायरिंग भी की गई थी। एसएचओ पाकबड़ा विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर पर तीन नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। शुक्रवार को इस मामले में एसआई संजय कुमार सिंह की टीम ने रामपुर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के न्यू कृष्णा विहार कालोनी ज्वालानगर निवासी आरोपी नवनीत यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।