छात्र पर जानलेवा हमले में एक आरोपी गिरफ्तार
Moradabad News - हाईवे पर अगवानपुर तिराहे के पास टीएमयू के छात्र पारस चौधरी के साथ मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने आरोपी नवनीत यादव को गिरफ्तार किया है। 25 अप्रैल को कैंटीन में विवाद के बाद यह हमला हुआ...

हाईवे पर अगवानपुर तिराहे के पास टीएमयू की बस रोककर सीए के छात्र से मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नवनीत यादव रामपुर का रहने वाला है। इस मामले में वांछित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव शेखुपुरा इंतजाम निवासी पारस चौधरी दिल्ली रोड पाकबड़ा स्थित टीएमयू में सीए का छात्र पढ़ता है। बीते 25 अप्रैल को पारस चौधरी का टीएमयू के सामने कैंटीन पर तुषार विश्नोई से विवाद हो गया था। आरोप है कि उसके बाद हाईवे पर ही अगवानपुर तिराहे के पास बस रोक कर आरोपी तुषार विश्नोई ओर उसके साथियों ने पारस चौधरी के साथ मारपीट की थी।
इस दौरान फायरिंग भी की गई थी। एसएचओ पाकबड़ा विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर पर तीन नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। शुक्रवार को इस मामले में एसआई संजय कुमार सिंह की टीम ने रामपुर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के न्यू कृष्णा विहार कालोनी ज्वालानगर निवासी आरोपी नवनीत यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।