Agriama Gupta Secures Top Ranks in CBSE Inter Examination Achieves 97 8 Marks बुढ़ाना टॉप कर अग्रिमा गुप्ता ने बढ़ाया परिवार का मान, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsAgriama Gupta Secures Top Ranks in CBSE Inter Examination Achieves 97 8 Marks

बुढ़ाना टॉप कर अग्रिमा गुप्ता ने बढ़ाया परिवार का मान

Muzaffar-nagar News - बुढ़ाना टॉप कर अग्रिमा गुप्ता ने बढ़ाया परिवार का मानबुढ़ाना टॉप कर अग्रिमा गुप्ता ने बढ़ाया परिवार का मानबुढ़ाना टॉप कर अग्रिमा गुप्ता ने बढ़ाया परिवार का

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 14 May 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
बुढ़ाना टॉप कर अग्रिमा गुप्ता ने बढ़ाया परिवार का मान

सीबीएसई बोर्ड इंटर मीडिएड की परीक्षा में अग्रिमा गुप्ता ने तहसील में पहला व जिले में छठा स्थान पर कर शिक्षण संस्था मेपल्स एकेडमी बुढ़ाना व परिवार का मान बढ़ाया है। उनके आवास पर परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। कस्बे के मेपल्स एकेडमी कॉमर्स की छात्रा अग्रिमा गुप्ता ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। हाईस्कूल में भी अग्रिमा गुप्ता जिले की टॉप-10 सूची में शामिल थी। मेपल्स एकेडमी की होनहार छात्रा अग्रिमा गुप्ता ने बताया कि वह दिल्ली के किसी अच्छे कालिज में एडमिशन लेकर आगे पढ़ाई जारी रखना चाहती है। जबकि मास्टर डिग्री विदेश में करने की इच्छा है।

कस्बे की मास्टर कालोनी निवासी अग्रिमा गुप्ता के पिता बृजेश गुप्ता डीएवी इंटर कालिज बुढ़ाना में क्लर्क हैं, जबकि माता दीपाली गुप्ता प्राथमिक विद्यालय अलीपुर अटेरना में शिक्षक हैं। अग्रिमा अपनी सफलता का श्रय अपने परिजनों, स्कूल स्टाफ व ट्यूशन टीचर नमन जैन को देती है। यह मुकाम हासिल करने के लिए अग्रिमा ने मोबाइल और टीवी से दूर रहकर स्कूल के अलावा प्रतिदिन 6-7 घण्टे पढ़ाई की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।