Car Crash Near IG Public School One Dead Two Seriously Injured दो सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार युवक की मौत, तीन की हालत गम्भीर , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsCar Crash Near IG Public School One Dead Two Seriously Injured

दो सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार युवक की मौत, तीन की हालत गम्भीर

Muzaffar-nagar News - दो सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार युवक की मौत, तीन की हालत गम्भीर

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 2 May 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
दो सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार युवक की मौत, तीन की हालत गम्भीर

थाना क्षेत्र में आईजी पब्लिक स्कूल के निकट तेजगति से आ रही कार ने दो बाइकों में टक्कर मार दी, जिसमें तीन बाइक सवार घायल हो गए। एक बाइक सवार की मेरठ उपचार के दौरान मौत हो गई। चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम नंगलाराई निवासी इलियास ने दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र फैज आलम गुरुवार को देर रात बाइक द्वारा मुजफ्फरनगर से घर लौट रहा था तभी तेज गति से आ रही कार ने मुजफ्फरनगर-थानाभवन मार्ग पर आईजी पब्लिक स्कूल के सामने उसको टक्कर मार दी। उसके बाद कार सवार ने आगे जा रही दूसरी बाइक में भी टक्कर मार दी।

इस सड़क हादसे में आरिफ पुत्र उमर ग्राम हररा व नाजिम ग्राम खिवाई निवासी गण थाना सरधना जनपद मेरठ दोनों बाइक सवार गम्भीर घायल हो गये थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया था। लेकिन हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल और वहां से दोनों को मेरठ रेफर कर दिया गया था। शुक्रवार को उपचार के दौरान नाजिम की मौत हो गयी। वहीं दूसरा हादसा आईजीएल पेट्रोल पंप पर हुआ।जहाँ तेज गति से आ रही कार ने साइकिल सवार बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से साइकिल सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।