किसान ने गाय की तेरहवीं मनाई, अनोखी पेश की मिसाल
Muzaffar-nagar News - गांव सालारपुर के किसान सतेंद्र लाटियान ने अपनी पालतू गाय भोली की मृत्यु के बाद तेरहवीं भोज का आयोजन किया। गाय की 25 वर्षों तक सेवा करने के बाद, किसान ने विधिपूर्वक अंतिम संस्कार किया और ब्राह्मणों को...

जानसठ। गांव सालारपुर में घर में पालतू गाय 'भोली, की मृत्यु होने के बाद किसान ने तेरहवीं भोज का आयोजन किया। जिसमें काफी तादात में क्षेत्र गणमान्य लोग एवं ग्रामीण भोज में शामिल हुए। वहीं ब्राह्मणों को भी भोजन कराया और वस्त्र भी भेंट किए। गाय की तेहरवीं को लेकर गांव में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। क्षेत्र में तेहरवीं को लेकर चर्चा का विषय बना रहा। जानसठ के गांव सालारपुर निवासी किसान सतेंद्र लाटियान ने अपने घर में गाय पाली थी। परिवार के लोगों ने गाय का नाम भोली रखा था। पिछले 25 सालों से वे गाय की सेवा करते आ रहे थे। विगत 26 मार्च को गाय ने अचानक दम तोड़ दिया था। गाय की मृत्यु से किसान के परिवार को काफी दुख हुआ। गाय की मृत्यु के बाद किसान सतेंद्र लाटियान और परिवार की सदस्यों ने गाय का अंतिम संस्कार कराया। इतना ही नहीं, विधि विधान से ब्राह्मण से पूजा अर्चना कराने के बाद अंतिम संस्कार किया गया। किसान सतेंद्र लाटियान का कहना है कि उन्होंने गाय का अंतिम संस्कार भी बड़े ही धूमधाम के साथ किया। मंगलवार को तेरहवीं कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र से काफी संख्या में गणमान्य लोग और ग्रामीण भी पहुंचे, सभी ने संस्कार के दौरान मृत्यु भोज की रस्म में हिस्सा लिया। मंगलवार को तेहरवीं से पूर्व परिवार में हवन यज्ञ किया गया।
किसान ने ब्राह्मणों को बाकायदा वस्त्र आदि भी दान किए गए। उनका कहना था भोज का उद्देश्य लोगों में पालतू पशुओं के प्रति प्रेम भावना को बनाए रखना है, ताकि लोगों में आदर सम्मान बना रहे। इस दौरान पूर्व प्रमुख रवि किरन, पवन अहलावत, अंकुर काकरान, बाटू चौधरी, धर्मपाल सिंह, संदीप कुमार, गौरव कुमार, विक्रांत, रॉबिन लाटियान, मुकेश कुमार, अजय चौधरी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।