खुलासा : अश्लील वीडियो बनाने के शक में की थी श्यामलाल की हत्या
Muzaffar-nagar News - खुलासा : अश्लील वीडियो बनाने के शक में की थी श्यामलाल की हत्या

महिला की अश्लील वीडियो बनाने के शक में कैडी गांव में श्यामलाल की घर में घुसकर हत्या करने वाले चार आरोपियों को ककरौली पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में तीन सगे भाई हैं। श्यामलाल के भांजे पर एक आरोपी की पत्नी का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया गया था। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि मंगलवार देर रात ककरौली थाना क्षेत्र के गांव कैडी में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। जिसमे कुछ लोगों ने श्यामलाल के घर में घुसकर उस पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। बचाव में आए उसके बेटे रमेश को भी चोट आयी थी। पुलिस ने घायल श्यामलाल व उसके बेटे रमेश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने श्यामलाल को मृत घोषित कर दिया था। श्यामलाल के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही श्रवण , शिव कुमार, नितिन व आकाश पुत्रगण शुगनचन्द के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस ने मंगलवार की रात्रि में ही दबिश देकर चारों आरोपियों को दरियापुर गांव के यात्री शेड से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही हत्या में प्रयुक्त लोहे की रोड, सरिया व डंडे बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि श्यामलाल का भांजा विनोद गांव में ही रहता है। उनका कहना था कि विनोद ने श्रवण की पत्नी की अश्लील वीडियो अपने मोबाइल में बना रखी है। चार दिन पहले भी आरोपियों का इसी बात को लेकर विनोद से विवाद हुआ था। उसके बाद विनोद को गांव से भेज दिया गया था। मंगलवार रात को जब वह लौट कर आया तो फिर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था और श्यामलाल ने बीच बचाव कराकर मामले को सुलझा दिया था। कुछ समय पश्चात आरोपियों ने श्यालाल के घर में घुसकर हमला कर दिया था, जिसमे श्यामलाल की मौत हो गयी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर दिया है।
------------------
पीड़त परिवार के लोगों का कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर प्रदर्शन
मोरना । बुधवार की सुबह सवेरे पीड़ित पक्ष के दर्जनों व्यक्ति थाने पर पहुंचे और शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी को मांग करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस ने दोपहर बाद घटना का अनावरण करते हुए चारों आरोपियों शिवकुमार, नितिन,आकाश, श्रवण को गिरफ्तार कर आला ए कत्ल बरामद कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल ने प्रेस वार्ता मे बताया की श्रवण को शक था की उसकी पत्नी के अवैध संबंध विनोद के साथ है। विनोद के पास उसकी पत्नी की वीडियो भी है। इसी शक के आधार पर विनोद के साथ मारपीट की गयी जिसे बचाने गये मामा श्यामलाल चौहान की मारपीट कर हत्या कर दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।