योगी के खिलाफ टिप्पणी पर गर्माई सियासत, भाजपा ने किया ममता पर किया पलटवार
Lucknow News - योगी आदित्यनाथ द्वारा पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर ममता बनर्जी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद, शुभेंदु अधिकारी ने योगी को पश्चिम बंगाल आने और हिन्दुओं की रक्षा करने का...

-शुभेंदु अधिकारी बोले-योगी की पश्चिम बंगाल में जरूरत, यहां आकर हिन्दुओं की रक्षा करें -केशव प्रसाद मौर्य, भूपेंद्र चौधरी ने किया ममता पर पलटवार
लखनऊ, विशेष संवाददाता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में हिन्दुओं के साथ हो रही हिंसा पर वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरे जाने के बाद बुधवार को उन पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से यूपी की सियासत गर्मा गई है। ममता ने जहां योगी आदित्याथ को भोगी बताया है। वहीं भाजपा के पश्चिम बंगाल में बड़े नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी की यहां बहुत जरूरत है। वह पश्चिम बंगाल आकर हिन्दुओं की रक्षा करें। ममता की टिप्पणी पर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी करारा पलटवार किया है।
दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। ममता ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ‘योगी ऐसे बोलते हैं जैसे वह कोई संत हों, लेकिन वह सबसे बड़े भोगी हैं। महाकुंभ भगदड़ में कितने लोग मारे गए? उत्तर प्रदेश में कितनी मुठभेड़ें हुईं? वह शांतिपूर्ण रैलियां भी नहीं करने देते। यहां बंगाल में लोग आजादी का आनंद लेते हैं। असल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में ममता बनर्जी पर धर्मनिरपेक्षता के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट देने का आरोप लगाते हुए करारा हमला किया था।
योगी आदित्यनाथ की पश्चिम बंगाल को जरूरत: शुभेंदु अधिकारी
वहीं पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि मुर्शीदाबाद की हिंसा देश का मुद्दा बन गया है। योगी आदित्यनाथ ने हर कार्यक्रम में घूम-घूम कर ममता बनर्जी की निंदा की है। साथ ही हिन्दुओं की हालत पर चिंता व्यक्त की है। योगी ने कहा है कि भाषण नहीं डंडा की जरूरत है। इसलिए ममता बनर्जी योगी को निशाना बना रही हैं। शुभेंदु ने आग्राह किया को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिम बंगाल आएं और हिन्दुओं की रक्षा करने के लिए लगातार काम करें। योगी की यहां जरूरत है। जिस तरह वह यूपी के दंगाइयों को सबक सिखा रहे हैं। वर्ष 2026 में जब भाजपा सरकार आएगी तो सभी एफआईआर पुन: खोलकर दंगाइयों को योगी की दवाई खिलाएंगे। पश्चिम बंगाल में मुस्लिम लीग-टू की सरकार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।