अर्जुन व संदीप की घातक गेंदबाजी से डायमंड एकादश जीता
Kanpur News - अर्जुन व संदीप की घातक गेंदबाजी से डायमंड एकादश जीता अर्जुन व संदीप की घातक गेंदबाजी से डायमंड एकादश जीता

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की ओर से चल रही केडीएमए क्रिकेट लीग में बुधवार को सीनियर डिवीजन के मैच खेले गए। राष्ट्रीय मैदान में खेले गए पहले मैच में डायमंड एकादश ने 30.5 ओवर में 245 रन बनाए। टीम की ओर से शिवांश ने 88 रन और सुब्रत ने 58 रन बनाए। गेंदबाजी में आकाश कुमार राठौर ने चार खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। जवाब में सोनेट एकादश की पूरी टीम 16.3 ओवर में 101 रन ही बना सकी। डायमंड एकादश की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अर्जुन पांडेय ने छह रन देकर पांच खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। वहीं, संदीप पटेल को भी चार सफलता मिली। डायमंड एकादश ने 144 रन से बड़ी जीत दर्ज की। दूसरा मैच साउथ मैदान में खेला गया। इसमें कानपुर क्रिकेटर्स ने 40 ओवर में नौ विकेट पर 237 रन बनाए। टीम की ओर से समन्वय दीक्षित ने 74 रन और आकाश ने 58 रन बनाए। गेंदबाजी में केडीएमए की ओर से विकास ने तीन और आदर्श ने दो विकेट झटके। जवाब में केडीएमए एकादश ने 33.4 ओवर में छह विकेट खोकर मैच जीत लिया। टीम की ओर से सुधांशु ने 62 रन बनाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।