आग से बचाव को लेकर जागरूक किया
पुपरी के अनुमंडल अग्निशमन कार्यालय ने शहादत दिवस पर अग्नि से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया। फायर स्टेशन के पदाधिकारी पुरुषोत्तम की अगुवाई में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें आग लगने पर...

पुपरी। शहादत दिवस पर अनुमंडल अग्निशमन कार्यालय पुपरी द्वारा अग्नि से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया है। फायर स्टेशन पदाधिकारी पुरुषोत्तम के नेतृत्व में चीफ फायर रघु यादव व अन्य कर्मी ने पीएचसी पुपरी व अन्य स्वास्थ्य सेवा संस्थानों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के माध्यम से आग लगने पर बरते जाने वाली सावधानियों से लोगों को अवगत कराया गया। वही रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने के स्थिति में बचाव के बारे में बताया गया। सिलेंडर में आग से बचाव के लिए जुट का भींगा कर ढकने व बालू से ढकने की जरूरत पर बल दिया। ताकि सिलेंडर की आग तक ऑक्सीजन नही पहुँच सकें। बहरहाल गर्मी के मौसम में घरों में खाना बनाने के समय चूल्हा के पास पानी रखने की सलाह दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।