दंपति पर महिला की फोटो एडिट कर पोस्ट करने का आरोप
रुद्रपुर में एक महिला ने दंपति पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसकी फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। यह मामला तब शुरू हुआ जब महिला ने दिव्यांश सक्सेना के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया...

रुद्रपुर, संवाददाता। रंजिश के चलते दंपति पर एक महिला की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप लगा है। बुधवार को पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि कुछ माह पूर्व उन्होंने किच्छा निवासी दिव्यांश सक्सेना उर्फ वेदांश पुत्र विवेक सक्सेना के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें आरोपी दो माह के लिए जेल भी गया था। इसी बीच परिवार ने सहमति से उसकी शादी कर दी। वहीं अभियुक्त दिव्यांश जमानत पर रिहा होकर घर आया है। आरोप है कि दिव्यांश और उसकी पत्नी वर्षा उसकी फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे हैं। फोटो उसके ससुराल और अन्य रिश्तेदारों को भेजी जा रही है। आरोप है कि मुकदमा वापस नहीं लेने पर परिवार की हत्या करने की धमकी दी गई है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।