झेलम हाउस की टीम ने कृष्णा हाउस की टीम को हराया
Muzaffar-nagar News - झेलम हाउस की टीम ने कृष्णा हाउस की टीम को हरायाझेलम हाउस की टीम ने कृष्णा हाउस की टीम को हरायाझेलम हाउस की टीम ने कृष्णा हाउस की टीम को हरायाझेलम हाउस

गोल्डन हार्ट अकेडमी में वार्षिक इंटर हाउस क्रिकेट टूनामेंट के तीसरे दिन खेले गए पहले मैच में कृष्णा हाउस की टीम ने झेलम हाउस की टीम को हराया जबकि दूसरी पारी में यमुना हाउस की टीम ने कृष्णा हाउस की टीम को हराया। विजेता रहे खिलाडियों को सम्मानित किया गया। सोमवार को पहला मैच सेकंडरी सेक्शन कक्षा नौ से बारहवी की टीम के बीच खेला गया जिसमे कृष्णा हाउस व झेलम हाउस के बीच खेला गया। कृष्णा हाउस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। झेलम हाउस की टीम ने सात ओवर में चार विकेट खोकर 37 रन ही बना पाई जबकि कृष्णा हाउस की टीम ने सात ओवर में आठ विकेट पर 34 रन ही बना पाई।
मैच को झेलम हाउस की टीम ने चार रनों से जीत लिया। झेलम टीम के खिलाडी हिमांशु सिरोहा को मैन आफ दा मैच के लिए चुना गया। दूसरा मैच प्राइमरी सैक्शन के बीच खेला गया। जो यमुना हाउस व कृष्णा हाउस के बीच खेला गया। टॉस जीतकर यमुना हाउस की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। खिलाडी अबूजर अजमल की 15 रनों की साझेदारी की बदोलत टीम पांच ओवर में तीन विकेट पर 42 रन ही बनाएं। जबाबी पारी खेलते हुए यमुना हाउस की टीम में अब्दुल मनन की 18 रनों की पारी खेलते हुए 3.4 ओवर में दो विकेट में नुकसान पर 44 रन बनाकर टीम को विजयी दिलाई। यमुना हाउस के खिलाडी अब्दुल मनन को मैच आफ दा मैन दिया गया। मंगलवार को मिडिल व सेंकडरी सैक्सन के बीच फाइनल मुकाबले खेले जायेगें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।