24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महापर्व पर स्वर्ण रथयात्रा निकाली
Muzaffar-nagar News - 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महापर्व पर स्वर्ण रथयात्रा निकाली

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महापर्व पर शहर व नई मंडी से सकल जैन समाज ने बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ स्वर्णरथयात्रा निकाली। रथयात्रा का विभिन्न मार्गों में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस वर्ष महावीर जन्मकल्याणक को धैर्य, अहिंसा और आत्मजागृति के उत्सव के रूप में मनाया गया। उधर शहर के मुनीम कालोनी से पालकी यात्रा निकाली गई, जबकि महावीर चौक पर प्रसाद वितरित किया गया। स्थानीय मोहल्ला अबूपुरा स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर भव्य वार्षिक स्वर्ण रथयात्रा निकाली गई। जिसमें जैन समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष्ज्ञ व बच्चे शामिल रहे। रथयात्रा में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव भी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि यह आत्मा की मुक्ति और मानव कल्याण का दिव्य संदेश है। महावीर स्वामी के जीवन दर्शन - अहिंसा, सत्य, तप, अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य आज के समय में भी उतने ही प्रासंगिक हैं और समाज को एक नई दिशा प्रदान करते हैं। कार्यक्रम का समापन जय महावीर के घोष और महावीर स्वामी के संदेशों को दोहराने के साथ हुआ।
----
श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर नई मंडी से निकाली रथयात्रा
मुजफ्फरनगर श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर चौड़ी गली नई मंडी में देवाधिदेव विश्वप्रभु श्री 1008 महावीर भगवान का 2624वां जन्म कल्याणक महोत्सव पर श्री महावीर भगवान का जन्मकल्याणक रथयात्रा बड़ी ही धूमधाम से मंदिर जी आरंभ होकर नई मंडी के विभिन्न मार्गो से निकाली गई। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अमित कुमार जैन एड. व मंत्री अशोक जैन ने बताया कि इस बार रथ यात्रा महोत्सव में निग्रन्थ जैन पाठशाला के बच्चों द्वारा मंदिर जी में सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। रथ यात्रा के पात्रों का चयन बोली के द्वारा किया गया। रथ में बैठने का अवसर श्री मनीष जैन शाहपुर वाले परिवार को प्राप्त हुआ। रथयात्रा में महिलाओं पुरुषों व बच्चों ने नंगे पैर भजन व नृत्य किया। रथ यात्रा महोत्सव में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि चंद्र कुमार जैन गुलशन केमिकल्स रहे। समारोह गौरव राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप व सांसद हरेन्द्र मालिक तथा सपा नेता गौरव जैन, अशोक जैन, नवीन जैन आदि उपस्थित रहे।
---
मुनीम कालोनी से निकाली भव्य पालकी यात्रा
श्री 1008भगवान श्री शांतिनाथ मंदिर मुनिम कालोनी में सर्व प्रथम भगवान का अभिषेक एवं शांति धारा की गई। सौधर्म इन्द्र विभोर जैन बने। अखिलेश जैन एड. को कुबेर बनने का सौभाग्य मिला। अभिषेक एवं शांति धारा के बाद भगवान को पालकी में सवार कर पालकी मुनिम कालोनी, पटेल नगर,भरतिया कालोनी होते हुए पुन: मंदिर में पहुंच कर पुन: अभीषेक कर यात्रा समाप्त हुई। यात्रा मे काफी संख्या मे पुरुष ,महिला एवं बच्चों ने भाग लिया, जिसमे अशोक कुमार जैन, संजय जैन, अन्नू जैन, अजय जैन पूरन जैन, अनिता जैन, शैला जैन आदि शामिल हुए।
----
महावीर चौक पर भोजन वितरण किया
मुजफ्फरनगर। जैन मिलन मु.नर मैन द्वारा भगवान महावीर के 2625वें जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में महावीर चौक पर भोजन वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वीर विपिन जैन नावला वाले व पंकज जैन द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अतिबिर मनोज जैन, अजय जैन, वाई के जैन, मुकेश जैन, विपल्व जैन, अचिँत जैन आदि उपस्थित रहे।
-----
कृष्णापुरी जैन मंदिर में पालना झुलाया
मुजफ्फरनगर। कृष्णापुरी स्थित जैन मंदिर में 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जैन समाज के लोगों सोनिया जैन, राजीव जैन आदि अनेक महिलाओं व पुरुषों तथा बच्चों ने भगवान महावीर को पालना में बैठाकर उन्हें श्रद्धापूर्वक झुलाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।