श्री बालाजी जन्मोत्सव पर भजन संध्या में झूमे श्रद्धालुजन
Muzaffar-nagar News - श्री बालाजी जन्मोत्सव पर भजन संध्या में झूमे श्रद्धालुजन

श्री बालाजी जन्मोत्सव पर नगर के विभिन्न स्थानों पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नगर के बालाजी चौक आर्यपुरी में कल्याण समिति. एवं रोटरी क्लब सखी द्वारा भव्य भजन संध्या और झांकियां सजाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ रोटेरियन नीलम गुप्ता अध्यक्ष, खैराती लाल, रोहताश कर्णवाल एड. आदि ने भगवान बालाजी की महाआरती कर किया गया। जिसमें श्रद्धालुओ ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। इस दौरान रमेश केस्टो सांस्कृतिक ग्रुप के कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकियो का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में भगवान बालाजी ने स्वंय भक्तों के बीच पहुंचकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इसके बाद राधा कृष्ण की झांकियों ने बरसाना वृंदावन की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। जिसने सभी श्रद्धालुओ को भावविभोर कर दिया। दिल्ली से आए प्रसिद्ध गायकों ने भगवान बालाजी के सुन्दर भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में सैकडों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान सचिन ग्रुप के कलाकारों ने फूलों की होली और रसिया के नृत्यों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर बालाजी मंदिर को भव्य आकर्षक लाईटों से सजाया गया था जिसकी छटां देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम के अंत में नीलम गुप्ता, शिवानी अरोडा, रो. डॉ. रूचि शर्मा, अम्बिका गुप्ता, गरिमा गुप्ता, अरवन्दि गुप्ता, रोहताश कर्णवाल एड. एवं खैराती लाल द्वारा सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंत में श्रद्धालुओ को प्रसाद का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन रमेश केस्टो द्वारा किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।