Hanumat Jayanti Festival Grand Sundarkand Mahayagya Celebrated in Shukteerth श्रीहनुमत जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में सुंदरकांड महायज्ञ , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsHanumat Jayanti Festival Grand Sundarkand Mahayagya Celebrated in Shukteerth

श्रीहनुमत जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में सुंदरकांड महायज्ञ

Muzaffar-nagar News - श्रीहनुमत जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में सुंदरकांड महायज्ञ

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 9 April 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
श्रीहनुमत जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में सुंदरकांड महायज्ञ

तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित हनुमद्धाम में चल रही श्री हनुमत जयंती महोत्सव के दौरान सुंदरकांड महायज्ञ संपन्न हुआ। महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुति दी। श्री हनुमान जयंती महोत्सव शुभारंभ पर महामंडलेश्वर केशवानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि शास्त्रों में यज्ञ का विशेष महत्व है। वातावरण की पवित्रा के साथ ईश्वर की प्रसन्नता और अंतःकरण की शुद्धि यज्ञ से संभव है। यज्ञ मानव को उधर्गामी बनाता है। सेवक प्रेम प्रकाश अरोरा व राजकुमार अग्रवाल ने सुंदर कांड महायज्ञ में सामूहिक रूप से सुंदरकांड का पाठ संपन्न कराया। जिसमें हाथरस से पधारे श्री कृष्ण चैतन्य मंडल के संयोजक गिरिराज किशोर, अभय कुमार, ट्रस्ट के अध्यक्ष आरके टंडन, मधु टंडन, जिया लाल अग्रवाल, कंवर सैन गोयल, भीम सैन गोयल, जीके अग्रवाल, राजीव गुप्ता आदि विभिन्न प्रांतों से बड़ी संख्या में आए महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने आहुति दी।

---

रामनाम ही हनुमान जी का जीवन: नर हरिदास

श्री हनुमत चरित्र चिंतन कथा के दूसरे दिन कथा व्यास नर हरिदास महाराज ने कहा कि राम नाम ही हनुमान जी का जीवन है। हनुमान जी संकट को दूर करते है। हनुमान जी जीव को परमात्मा से मिला देते हैं। भगवान राम का गुणगान करना चाहिए, भगवान राम के नाम से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। कथा में महामंडलेश्वर केशवानंद सरस्वती महाराज, महंत गीतानंद तीर्थ महाराज, स्वामी महेशानंद महाराज, स्वामी गीतानंद महाराज, प्रबंधक स्वामी आनन्द स्वरूपानन्द सरस्वती, स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती आदि के अलावा देश भर से आए अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।