भाविप के अधिष्ठापन समारोह में नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई
Muzaffar-nagar News - भाविप के अधिष्ठापन समारोह में नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई भाविप के अधिष्ठापन समारोह में नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाईभाविप के अधिष्ठापन समारोह में नए

भारत विकास परिषद् समृद्धि मुजफ्फरनगर शाखा के नूतन सत्र 2025 -26 का दायित्व बोध व अधिष्ठापन समारोह होटल स्वर्ण-इन में हुआ। इस अवसर पर नए पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर महिला शाखा समिति द्वारा वंदे मातरम गीत की मनमोहक प्रस्तुत दी। सभी अतिथियों को पटका पहनाकर और प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया गया। उसके बाद दृष्टि अग्रवाल द्वारा गणेश वंदना की गई। अध्यक्ष पंकज बंसल ने 2024-25 के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे अधिष्ठापन अधिकारी अरुण खंडेलवाल द्वारा 2025-26 की नई टीम के अध्यक्ष राजेश मित्तल, सचिव शरद ऐरन, कोषाध्यक्ष अतुल ऐरन, महिला सहभागिता रुचि गुप्ता को शपथ ग्रहण करवाई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अनुराग दुबलिश (राष्ट्रीय गतिविधि सह संयोजक सेवा) का सान्निध्य प्राप्त हुआ । इस अवसर पर शाखा के अधिष्ठापन समारोह में कुटुंब प्रबोधन पर जोर दिया, जिसको शाखा के सभी परिवारों ने सराहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।