खतौली विधायक के बेतुके बोल, वीडियो वायरल
Muzaffar-nagar News - खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी एक बयान को लेकर फिर सुर्खियों में हैं। विधायक सैनी ने एक समारोह के दौरान देश के बंटवारे को लेकर टिप्पणी की थी। उनके भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके...

खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी एक बयान को लेकर फिर सुर्खियों में हैं। विधायक सैनी ने एक समारोह के दौरान देश के बंटवारे को लेकर टिप्पणी की थी। उनके भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद विधायक सैनी ने सफाई दी कि कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां के साथ पाकिस्तान में शर्मनाक व्यवहार के कारण गुस्से में उन्होंने ऐसी बात कह दी थी।
मुजफ्फरनगर में रामलीला टिल्ला पर सोमवार को महाराजा सैनी जयंती का समारोह आयोजित हुआ था। समारोह में प्रदेश सरकार के आयुष राज्यमंत्री धर्मसिंह सैनी मुख्य अतिथि और खतौली विधायक विक्रम सैनी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। विक्रम सैनी ने अपने अंदाज में संबोधन किया। उन्होंने देश के बंटवारे और उस समय के नेताओं को लेकर अजीब टिप्पणी कर दी। मंगलवार को विधायक के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद विधायक विक्रम सैनी ने खतौली में कहा कि उन्होंने गुस्से में ऐसा कह दिया था। उन्होंने कहा कि बंटवारा मजहब के आधार पर हुआ था। देश में रह रहे सभी लोग देशभक्ति का परिचय दें। वंदे मातरम और भारत माता की जय बोलने में किसी को कोई परहेज नहीं होना चाहिए। विधायक ने पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव से मिलने गई उनकी मां और पत्नी के साथ हुए शर्मनाक व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की। कहा कि इसी मामले को लेकर गुस्से में मैंने बयान दे दिया था। --------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।