Maples Academy Hosts Unique Beach Party and Parent Orientation Event बीच पार्टी एवं पेरेंट्स ओरिएंटेशन का आयोजन, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMaples Academy Hosts Unique Beach Party and Parent Orientation Event

बीच पार्टी एवं पेरेंट्स ओरिएंटेशन का आयोजन

Muzaffar-nagar News - कस्बे की मेपल्स एकेडमी में प्राइमरी विभाग ने एक अद्वितीय बीच पार्टी और पेरेंट्स ओरिएंटेशन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में अभिभावकों और विद्यालय के बीच संवाद को प्रोत्साहित किया गया। सैंड पिट, जुंबा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 14 May 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
बीच पार्टी एवं पेरेंट्स ओरिएंटेशन का आयोजन

कस्बे की मेपल्स एकेडमी में प्राइमरी विभाग द्वारा एक अद्वितीय और सराहनीय कार्यक्रम बीच पार्टी एवं पेरेंट्स ओरिएंटेशन का भव्य आयोजन किया गया। जो अभिभावक और विद्यालय के बीच एक सशक्त संवाद का माध्यम भी बना। विद्यालय परिसर को एक सजीव बीच की थीम पर सजाया गया। जहां सेंड पिट मस्ती, सैंड आर्ट, जुंबा डांस और कई रोमांचक खेलों ने बच्चों और अभिभावकों को आनंद से भर दिया। इस अवसर पर लीड टीम द्वारा अभिभावकों के लिए एक जानकारी पूर्ण ओरिएंटेशन सत्र आयोजित किया गया। जिसमें लीड एप्लीकेशन का कार्य प्रणाली प्रतियोगिता में सविता, दिव्या और ममता विजेता रही। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक राजीव गर्ग, प्रधानाचार्या डा. गरिमा वर्मा व उप प्रधानाचार्य क्षितिज श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।