Massive Jat Mahapanchayat Advocates Reservation and Addresses Social Issues जाटों ने केन्द्र में आरक्षण की मांग को लेकर हुंकार भरी , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMassive Jat Mahapanchayat Advocates Reservation and Addresses Social Issues

जाटों ने केन्द्र में आरक्षण की मांग को लेकर हुंकार भरी

Muzaffar-nagar News - जाटों ने केन्द्र में आरक्षण की मांग को लेकर हुंकार भरी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 30 March 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
जाटों ने केन्द्र में आरक्षण की मांग को लेकर हुंकार भरी

रविवार को किसानों की राजधानी सिसौली में डीएवी इंटर कालेज के पास मैदान में आयोजित विशाल जाट महापंचायत में दिल्ली, हरियाणा, वेस्ट यूपी सहित राजस्थान आदि प्रांतों के कई जाट नेताओं ने शिरकत की। सभी ने एक साथ एक स्वर में केन्द्र में जाट आरक्षण की वकालत करते हुए लड़ाई लड़ने की हुंकार भरी। इसी के साथ जाट समाज में व्याप्त कुरीतियों पर भी चिंता जताई। सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी में बढ़ रही नशाखोरी, सूखा नशा, संयुक्त परिवार का विघटन, माता-पिता का अनादर, मृत्यु भोज जैसे कुरीतियों को समाप्त करने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि जाट बहादुर और कर्मनिष्ठ कौम है,इसलिए हम हर सूरत में आरक्षण लेकर रहेंगे। महापंचायत में खेती- किसानी के साथ व्यापार और शिक्षा ग्रहण करने का भी संदेश दिया गया।

जनपद जाट महासभा मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में आयोजित महापंचायत में जनपद के ही नहीं बल्कि शामली, बागपत, सहारनपुर, बुलंदशहर, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, हरिद्वार, रुड़की, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से भी जाट समाज के हजारों लोगों ने शिरकत की। महापंचायत को संबोधित करते पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जाट समाज राजनीति के क्षेत्र में पिछड़ रही है। लड़कियों के लिए उच्च शिक्षा की जरूरत है। सपा सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि जाट समाज में नशा बहुत बढ़ गया है। जबकि युवाओं को पठन-पाठन में लगना चाहिए।

महापंचायत में चौधरी गजेंद्र सिंह अहलावत खाप, चौधरी गौरव गुलिया खाप, चौधरी परविंदर आर्य शयोरण खाप , सुखपाल सिंह घणघस खाप, चौ राहुल काजला खाप , अखिल भारतीय जाट महासभा राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह, जितेंद्र बहसूमा, अभिनेता विकास बालियान, अर्जुन चौधरी, अमित चौधरी, जनपद जाट महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान आदि ने भी संबोधित किया। महापंचायत की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकट व संचालन जयवीर सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।