सदर तहसील व ब्लाक में नहीं हुई मॉक ड्रिल
Muzaffar-nagar News - डीएम ने सभी ब्लाक, तहसील, ग्राम पंचायत और निकायों में मॉक ड्रिल कराने के दिए थे निर्देश

बुधवार को श्रीराम कॉलेज में आपदा प्रबंधन की तैयारी और समन्वय की स्थिति को परखने के लिए मॉक ड्रिल हुई है, लेकिन तहसील सदर और ब्लाक सदर, मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद में कोई मॉक ड्रिल नहीं हुई है। जबकि डीएम ने बैठक करते हुए सभी ब्लाक, तहसील, ग्राम पंचायत और निकायों में मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिए थे। मंगलवार की देर रात्रि में डीएम ने विकास भवन के सभागार में मॉक ड्रिल के आयोजन को लेकर सीएमओ, अधिशासी अभियंता विद्युत, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिकाओं, फायर ब्रिगेडियर विभाग, सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें डीएम ने मॉक ड्रिल श्री राम कॉलेज के साथ-साथ जनपद के समस्त ब्लॉक, तहसील, ग्राम पंचायतों, नगर निकायों मे मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिए थे।
इस दौरान तहसील सदर और ब्लाक सदर में मॉक ड्रिल नहीं कराई गई है। एसडीएम सदर निकिता शर्मा और तहसीलदार राधेश्याम ने बताया कि सदर तहसील स्तर पर होने वाली मॉक ड्रिल श्रीराम कॉलेज में संयुक्त रूप से की गई है। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि नगर पालिका के द्वारा मॉक ड्रिल नहीं की गई है। श्रीराम कालेज में हुई मॉक ड्रिल में प्रतिभाग किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।