Mysterious Death of Young Woman in Dhandhera Village Raises Suspicion धंधेड़ा में संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर युवती की मौत , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMysterious Death of Young Woman in Dhandhera Village Raises Suspicion

धंधेड़ा में संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर युवती की मौत

Muzaffar-nagar News - धंधेड़ा में संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर युवती की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 13 April 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
धंधेड़ा में संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर युवती की मौत

गांव धंधेड़ा में रविवार की दोपहर को संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर युवती की मौत हो गई। मृतका 12 दिन पूर्व गांव से युवक के साथ प्रेम प्रसंग के चलते फरार हो गई थी। पुलिस ने 8 दिन पूर्व युवती और युवक को बरामद किया था। पुलिस ने युवती और युवक को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। फिलहाल युवती अपने घर पर ही रह रही थी। युवक और युवती अलग-अलग समुदाय से हैं। सिखेड़ा के गांव धंधेड़ा निवासी 19 वर्षीया रोमाना पुत्री नौशाद का बघरा निवासी दूसरे पक्ष के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक का गांव में अपने मामा के यहां आना जाना लगा रहता था। इसी बीच दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया था। 12 दिन पूर्व युवक और युवती प्रेम प्रसंग के चलते गांव से फरार हो गए थे। युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था। पुलिस ने 8 दिन पूर्व युवक और युवती को बरामद कर बालिग होने पर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। रोमाना अपने घर पर ही रह रही थी। रविवार को दोपहर के समय संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर रोमाना की मौत हो गई। ग्रामीणों ने परिजनों के द्वारा युवती की हत्या करने की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह का कहना है कि संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की छत से गिरकर मौत हो गई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।