Dalit Youth Murdered and Burned in Isota Village Protests Erupt करछना में दलित युवक की हत्याकर शव फूंका, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDalit Youth Murdered and Burned in Isota Village Protests Erupt

करछना में दलित युवक की हत्याकर शव फूंका

Prayagraj News - करछना थाना क्षेत्र के इसौटा गांव में एक दलित युवक देवीशंकर की हत्या कर शव को जला दिया गया। रविवार को अधजला शव मिलने पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया और छह आरोपियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 13 April 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
करछना में दलित युवक की हत्याकर शव फूंका

करछना थाना क्षेत्र के इसौटा गांव में एक दलित युवक की हत्या कर शव जला दिया गया। रविवार तड़के अधजला शव देख ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। कार्रवाई की मांग करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक दिया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया। करछना के भुंडा चौकी के इसौटा गांव निवासी अशोक कुमार का इकलौता बेटा 38 वर्षीय देवीशंकर शनिवार रात से लापता था। पिता अशोक कुमार ने बताया कि गांव के दिलीप सिंह उसे गेहूं की ढुलाई के लिए बुलाकर ले गए थे। इसके बाद से पता नहीं चला। रविवार सुबह गांव से 200 मीटर दूर बागीचे में देवीशंकर का शव अधजला मिला। हत्या की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई। भीड़ एकत्र हो गई। भीम आर्मी से जुड़े सदस्य भी वहां पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से जांच की। घटना स्थल पर शराब का पाउच व अन्य सामान मिला। पुलिस ने जब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। पहले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। भीड़ में से कुछ लोग आरोपी के घर पर हमला करने की बात करने लगे, बवाल बढ़ता इससे पहले पुलिस ने किसी तरह स्थिति संभाल ली। एसीपी करछना वरुण सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने सात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इनमें छह को पकड़ लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।