इटावा में जनता को बताएंगे कांग्रेस ने किया डा. अम्बेडकर का अपमान
Etawah-auraiya News - भाजपा सरकार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बृहद स्तर पर मनाएगी। भाजपा सरकार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बृहद स्तर पर मनाएगी।

भाजपा सरकार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बृहद स्तर पर मनाएगी। युवाओं को बाबा साहेब के विचारों से परिचित कराने के लिए जिले में 13 से 25 अप्रैल तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य ने दी है। उन्होने बताया कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर विचार गोष्ठी, संविधान प्रस्तावना सामूहिक पाठ आदि जनजागृति के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होने बताया कि 14 अप्रैल बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर पार्टी के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर दलित बस्तियों में मिष्टान वितरण करेंगे, संविधान की प्रस्तावना का वाचन करेंगे। भाजपा नेता दलित बस्तियों में जनता के बीच जाकर को बताएंगे कि कांग्रेस ने कैसे बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान किया और भाजपा ने उनको सम्मान देने का काम किया है। 24 अप्रैल को शक्ति धाम गेस्ट हाउस में जिला स्तरीय प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दलित प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया जाएगा। जिले में भाजपा के जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारी दलित समाज के 5 प्रमुख लोगों से संपर्क करेंगे। 14 अप्रैल को भाजपा संगठन ने जिलाध्यक्ष अरुण कुमार अन्नू गुप्ता, सदर विधायक सरिता भदौरिया, पूर्व सांसद त्रिय डॉ रामशंकर कठेरिया, रघुराज शाक्य, प्रेमदास कठेरिया सहित पूर्व विधायक व पूर्व जिलाध्यक्ष सहित सभी वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रम लगाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।