धूमधाम से मनाया गया वर्ष प्रतिपदा उत्सव
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मंगरौरा खंड में वर्ष प्रतिपदा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य वक्ता शशिभाल ने कहा कि यह अवसर संघ के स्वयंसेवकों के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने सामाजिक...
प्रतापगढ़, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से मंगरौरा खंड में वर्ष प्रतिपदा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य वक्ता शशिभाल ने कहा कि संघ के स्वयंसेवकों के लिए चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का अवसर अति महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता और एकत्व के भाव से ही भारत विश्व गुरु के रूप में प्रतिष्ठित होगा। कार्यक्रम में कृपा शंकर, पूर्व ब्रिगेडियर श्याम शंकर त्रिपाठी, हेमंत कुमार, कुल भास्कर,चंद्र प्रकाश, संतराम, कार्तिकेय, आशीष, अंकित गिरि, मित्र प्रकाश, पप्पू सेठ, सत्यम, भाजपा मंडल अध्यक्ष विद्या सागर, प्रताप रंजन, बब्बू, नीटू तिवारी, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।