जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट
Muzaffar-nagar News - आतंकवाद के विरोध में कई स्थानों पर काली पट्टी बांधकर अदा की नमाज नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट रही। आतंकवाद के विरोध में कई स्थानों पर नमाजियों ने काली पट

जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट रही। आतंकवाद के विरोध में कई स्थानों पर नमाजियों ने काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज अदा की। नमाज से पहले जनपद में सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस को तैनात किया गया था। जनपद में सभी स्थानों पर नमाज सकुशल सम्पन्न हुई।
शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस सुबह से ही अलर्ट थी। नमाज से पहले जनपद के कई स्थानों पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया था। नमाज के दौरान सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे। नमाज शुरु होने से पहले सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस ने गश्त करनी शुरु कर दी। पहलगांव में हुए पर्यटकों पर हमले को लेकर आतंकवाद के विरोध में खतौली समेत कई स्थानों पर नमाजियों ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की। लोगों ने पर्यटकों पर हुए हमले का विरोध जताया। सभी स्थानों पर जनपद में नमाज सकुशल सम्पन्न हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।