Police Charge Six Arrested for Assaulting Young Couple in Khalapar Area युवक और युवती से मारपीट के मामले में छह आरोपियों को जेल भेजा , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice Charge Six Arrested for Assaulting Young Couple in Khalapar Area

युवक और युवती से मारपीट के मामले में छह आरोपियों को जेल भेजा

Muzaffar-nagar News - युवक और युवती से मारपीट के मामले में छह आरोपियों को जेल भेजा

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 14 April 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
युवक और युवती से मारपीट के मामले में छह आरोपियों को जेल भेजा

खालापार थाना क्षेत्र में युवक व युवती की पिटाई के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार छह आरोपियों का चालान कर दिया है। आरोपियों ने युवती की पिटाई के दौरान उसका बुर्का फाड़कर उसकी चोटी को खींचा था। इस मामले में पुलिस की जांच में दो आरोपियों के नाम और प्रकाश में आए हैं। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। गत रविवार को दोपहर बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे में कुछ युवक व अधेड़ व्यक्ति एक युवती व युवक से मारपीट कर रहे हैं। वायरल वीडियो में आरोपियों ने युवती को बुर्का व चोटी खींच रहे हैं। हालांकि मामला संज्ञान में आने पर खालापार पुलिस ने इस मामले में शनिवार देर रात्रि अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी, लेकिन कोई जांच पड़ताल शुरू नहीं की थी। रविवार को जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने आनन फानन में शिनाख्त करते हुए छह आरोपी सरताज, शादाब, उमर, अर्श, शोएब व शमी निवासीगण दर्जी वाली गली खालापार को देर शाम गिरफ्तार कर लिया था। खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का सोमवार को चालान कर दिया गया है। पुलिस की जांच में दो आरोपियों के नाम और प्रकाश में आए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

--------

युवती की तहरीर पर खालापार पुलिस ने दर्ज की है रिपोर्ट

बताया जाता है कि इस्लामइलपुर थानाभवन शामली निवासी युवक सचिन सैनी और मुजफ्फरनगर के सुजडू के तकिया कुरैशिायान थाना क्षेत्र खालापार निवासी युवती स्माइल फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रूप में कार्यरत हैं। कई बार दोनों एक साथ कलेक्शन के लिए निकलते थे। पिछले दिनों खालापार के दर्जी वाली गली में इन दोनों के साथ आठ-दस लोगों ने मारपीट कर दी थी। इस मामले में खालापार पुलिस ने युवती की तहरीर पर सभी छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चालान करते हुए जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।