हेड कांस्टेबल ने पड़ोसी से बताया परिवार को खतरा
Muzaffar-nagar News - हेड कस्टेबल सोहनलाल ने अपने पड़ोसी सन्नी पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। लाइब्रेरी के बाहर खड़ी गाड़ियों के कारण उनके घर का आना-जाना मुश्किल हो गया है। सोहनलाल ने...

हेड कस्टेबल ने पड़ोसी पर दबंगई करते हुए मारपीट, गाली-गलौज करने व धमकी देने का आरोप लगाया है। जिसके विरुद्ध पुलिस को तहरीर देकर अपने परिवार को खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। कस्बे के मोहल्ला पछाला, चौधरी चरण सिंह तिराहा के निवासी हेड कांस्टेबल सोहनलाल ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि मेरे मकान के बगल में एक लाईब्रेरी है। लाइब्रेरी के सामने कोई पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण लाइब्रेरी के सभी वाहन उनके घर के दरवाजे को पूरा कवर कर लेते है और उनका आना जाना अवरूध हो जाता है। रात्रि में लाइब्रेरी संचालक सन्नी ने नशा कर रखा था तथा बाहर खडा होकर गाली गलोच कर रहा था। पूछने पर उसने मेरे पिता सत्यप्रकाश के साथ हाथापाई शुरू कर दी। वह बाहर से अपने पिता को मकान के अंदर ले गया। लेकिन वह गाली गलोच करता रहा। उसने मेरे पिता और मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। हेड कांस्टेबल ने पडौसी से परिवार को खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आंनद देव मिश्र ने बताया कि पुलिस ने सोहनलाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।