Police Issue Notice Under Section 84 BNSSS to Former Head Liaqat in Nyaamu Village पूर्व कोतवाल को धमकाने वाले नेता के घर नोटिस चस्पा, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice Issue Notice Under Section 84 BNSSS to Former Head Liaqat in Nyaamu Village

पूर्व कोतवाल को धमकाने वाले नेता के घर नोटिस चस्पा

Muzaffar-nagar News - पुलिस ने ग्राम न्यामू में पूर्व प्रधान लियाकत के घर पर धारा 84 बीएनएसएस का नोटिस चस्पा किया। इंस्पेक्टर जयकिशोर के नेतृत्व में पुलिस ने मुनादी कराई। लियाकत पर 22 मुकदमे हैं और वह हिस्ट्रीशीटर है। उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 2 May 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व कोतवाल को धमकाने वाले नेता के घर नोटिस चस्पा

थाना क्षेत्र में पुलिस ने पूर्व प्रधान लियाकत के घर धारा 84 बीएनएसएस का नोटिस चस्पा किया है। इंस्पेक्टर जयकिशोर के नेतृत्व में पुलिस टीम शुक्रवार दोपहर ग्राम न्यामू पहुंची जहां लियाकत पूर्व प्रधान के मकान व सार्वजनिक स्थलों पर ढोल-नगाड़े बजवाकर मुनादी कराई।एवं नोटिस चस्पा किया। चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर जयकिशोर सिंह व एसआई अंसारुल हक हाशमी, एसआई कौशलेन्द्र आदि ने फरार चल रहे चर्चित अभियुक्त लियाकत उर्फ नानू व गुलजार पुत्र लियाकत निवासी न्यामू के घर धारा 84 बीएनएसएस का नोटिस चस्पा किया है। चरथावल थाना प्रभारी ने बताया कि लियाकत पर 22 मुकदमे दर्ज हैं और वह चरथावल थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।

साथ ही उनके पुत्र गुलजार पर भी 7 मुकदमे दर्ज हैं। लॉकडाउन के दौरान 2 मई 2019-20 मे गांव न्यामू में दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में लियाकत ने तत्कालीन थाना प्रभारी एमपी सिंह को धमकी दी थी। इंस्पेक्टर जयकिशोर ने पुलिस कर्मियों के साथ ढोल नगाड़े से आरोपियो के मकान व सार्वजनिक स्थल पर मुनादी कराकर फरार आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखने का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।