St Thomas School ICSE Results Top Students Shine with High Scores दसवीं में शौर्य जैन व इंटर में शिव गुप्ता व करण कुमार बने जिला टॉपर , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsSt Thomas School ICSE Results Top Students Shine with High Scores

दसवीं में शौर्य जैन व इंटर में शिव गुप्ता व करण कुमार बने जिला टॉपर

Muzaffar-nagar News - दसवीं में शौर्य जैन व इंटर में शिव गुप्ता व करण कुमार बने जिला टॉपर

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 30 April 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
दसवीं में शौर्य जैन व इंटर में शिव गुप्ता व करण कुमार बने जिला टॉपर

बुधवार को सेंट थॉमस स्कूल का आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसमे हाईस्कूल के छात्र शौर्य जैन ने 98.6 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सोनाक्षी शर्मा ने 96.2 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रही। इसके अलावा प्रजंली जैन और रचित विहान ने 95.8 प्रतिशत अंकर पाकर तीसरे स्थान पर रही। परीक्षा परिणाम के बाद विधालय के फॉदर थामसन मुलांगासिरल ने उत्तीर्ण हुए सभी बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इंटरमीडिएट की परीक्षा में विधालय के शिव गुप्ता ओर करण कुमार ने 96.25 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त तो किया साथ ही जिला टॉप भी किया है।

जबकि गंथी गुप्ता ने 95.75 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया इसके अलावा आकृति जैन ने 94 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा अतिका जैन ने 94.75 प्रतिशत, युवराज सिंह ने 93.5 प्रतिशत, खुशी जैन 95.5 प्रतिशत,स्वाति जैन 93.5 प्रतिशत, नंदनी चौधरी ने 93.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। विधालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि हाई व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाई स्कूल में 99 छात्र उत्तीर्ण हुए। 27 छात्रों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक रहे। वही इंटर में 61 छात्रों में से 19 छात्रों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक रहे। अच्छे प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं ने स्कूल में मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। वही विद्यालय के फादर व शिक्षकों ने उत्तीर्ण हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।