छपार में टोल प्लाजा पर लगा लंबा जाम, यात्री हलकान
Muzaffar-nagar News - छपार में टोल प्लाजा पर लगा लंबा जाम, यात्री हलकान

एनएच 58 हाईवे पर छपार स्थित टोल प्लाजा पर रविवार के दिन लगभग तीन-चार घंटे तक लगातार जाम की स्थिति रही। टोल प्लाजा से लेकर बरला डिग्री कॉलेज तक लगभग डेढ़ किलोमीटर तक लंबा जाम रहा। इस दौरान वाहन स्वामियों व टोलकर्मियों के बीच मामूली कहासुनी के बाद हाथापाई भी कई बार हुई। हाईवे पर छपार टोल प्लाजा पर आए दिन जाम से जूझते वाहनों की समस्या बनती जा रही है। रविवार के दिन दो दिन के अवकाश के कारण अलग-अलग प्रदेश से वाहनों द्वारा हरिद्वार श्रषिकेश व अन्य पहाड़ी इलाकों में लोग घूमने के लिए जाते हैं। जिस कारण हाईवे पर वाहनों की संख्या कोई गुना तक बढ़ जाती है। रविवार को दोपहर बाद से ही टोल पर जाम लगना शुरू हो गया। कई घंटे तक लगभग डेढ़-दो किलोमीटर तक जाम की स्थिति लगातार रही। छोटे-बड़े वाहनों सहित एंबुलेंस भी काफी समय तक जाम में फंसने के कारण बच्चे और महिलाओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम के दौरान वाहन स्वामियों ने टोल कर्मियों पर देरी से टोल वसूलने का आरोप लगाते हुए थोड़ी सी कहा सुनी के बाद हाथापाई की नौबत भी आ गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभाला। उधर टोल मैनेजर प्रवीण कुमार कहना है कि अचानक वाहनों की संख्या बढ़ने से जाम की स्थिति पैदा हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।