अलीशबा बनना चाहती है जज, तो मदीहा आईएएस अफसर
Muzaffar-nagar News - अलीशबा बनना चाहती है जज, तो मदीहा आईएएस अफसर

शुक्रवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम में खतौली के शिशु शिक्षा निकेतन की तीन छात्रों ने जनपद की टॉप टेन सूची में शामिल रहे। जनपद में दूसरे स्थान पर आई हाईस्कूल की छात्रा अलीशबा ने जज , जबकि मदीहा आईएएस बनने की इच्छा जताई है। छात्राओं ने जनपद में नाम रोशन करने में अपने माता पिता के अलावा स्कूल के शिक्षकों का आभार जताया है। शिशु शिक्षा निकेतन में हाई स्कूल की छात्रा अलीशबा ने 92.83 प्रतिशत अंक पाकर जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। छात्रा मदीहा ने जनपद में दूसरे स्थान प्राप्त करने में अपने माता पिता के अलावा शिक्षकों का बड़ा योगदान बताया है। मदीहा ने पढ़ाई के बाद आईएएस बनने की इच्छा जाहिर की है। छात्राओं के जनपद में नाम रोशन करने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है। इसी स्कूल की छात्रा वैशण्वी कश्यप ने 90.67 प्रतिशत अंक पाकर जनपद में दसवा स्थान प्राप्त किया है। छात्रा पिपलहेडा की रहने वाली है। छात्रा के जनपद में दसवां स्थान आने पर परिजनों के अलावा गांव में खुशी का माहौल है।
------
अलीशबा के पिता करते हैं नोजिल पिलेंजर तो मदीहा के पिता हैं कपड़ा व्यापारी
परीक्षा परिणाम में दूसरे नम्बर पर आने के बाद परिजनों के साथ स्कूल पहुंची अलीशबा ने बताया कि उसके पिता आजाद नोजिल पिलेंजर का काम करते हैं। माता गृहणी हैं। छात्रा ने बताया कि हाई स्कूल में आज जो मुकाम हासिल किया है उसमे सबसे पहले अपने माता पिता के अलावा नानी का भी बडा योगदान है। दिन में आठ घंटे पढाई की है। हाई स्कूल के बाद छात्रा ने इंटरमीडिएट में भी जनपद में ही नहीं देश में पहला स्थान प्राप्त करने का मन बनाया हुआ है। छात्रा ने जज बनने की इच्छा जताई है। जनपद में सातवां स्थान पाने वाली छात्रा मदीहा ने हाई स्कूल में 91.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। मदीहा के पिता हाजी फैजान कपड़ों का व्यापार करते हैं जबकि माता गृहणी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।