My wife had relations with her mama another husband hurt by infidelity committed suicide a four page suicide note मामा से मेरी पत्नी के संबंध, मना करने पर…, बेवफाई से आहत एक और पति ने जान दी, सुसाइड नोट में दिखा दर्द, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़My wife had relations with her mama another husband hurt by infidelity committed suicide a four page suicide note

मामा से मेरी पत्नी के संबंध, मना करने पर…, बेवफाई से आहत एक और पति ने जान दी, सुसाइड नोट में दिखा दर्द

पत्नी की बेवफाई से आहत एक और पति ने जान दे दी है। मरने से पहले चार पेज का सुसाइड नोट भी लिख गया है। इसमें अपनी मौत के लिए पत्नी के साथ ही ससुरालियों को जिम्मेदार बताते हुए उन लोगों की कई करतूतों का जिक्र किया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, बसरेहर (इटावा)Thu, 3 April 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
मामा से मेरी पत्नी के संबंध, मना करने पर…, बेवफाई से आहत एक और पति ने जान दी, सुसाइड नोट में दिखा दर्द

यूपी में एक और युवक ने पत्नी की बेवफाई से आहत होकर जान दे दी है। युवक की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। एक चार महीने का बेटा भी है। पुलिस ने युवक के कमरे से चार पेज का सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें जान देने के कारणों को विस्तार से लिखा है। अपनी पत्नी का रिश्ते के मामा से अवैध संबंध होने और बात करने से मना करने पर झगड़ा करने की बात लिखी है। अपने मोबाइल में पत्नी के साथ ही सास-ससुल और साले-साली के खिलाफ कई सबूत भी होने की बात लिखी है। मोबाइल का लॉक खोलने वाला पासवर्ड भी सुसाइड नोट में लिख दिया है। पुलिस ने सुसाइड नोट और युवक के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। सुसाइड नोट की जांच की बात कह रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

इटावा जिले के चौबिया क्षेत्र के गांव ऊनवा संतोषपुर में रहने वाले रामवीर सिंह के 23 वर्षीय बेटे अमित कुमार ने घर की दूसरी मंजिल पर लगे पंखे के कुंडे में अंगौछा से फांसी लगाकर गुरुवार को खुदकुशी कर ली। जिस समय उसने सुसाइड किया घर में कोई मौजूद नहीं था। पत्नी मायके गई हुई थी। युवक का बड़ा भाई नोएडा में नौकरी करता है। भाभी भी इस समय अपने मायके में थी। पिता निमंत्रण खाने गए थे। मां घर के बाहर थी।

ये भी पढ़ें:मुस्कान ने सौरभ की हत्या के लिए साहिल से भी बोले झूठ, ऐसे किया मर्डर को तैयार

मां घर लौटी और आवाज देने पर काफी देर बाद तक युवक घर से बाहर नहीं निकला। इस पर मां ऊपर गई और उसके कमरे में देखा तो पंखे से बेटे का शव लटक रहा था। बेटे को इस तरह लटकता देख उसकी चीख निकल गई। थोड़ी ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी विपिन कुमार मलिक फोर्स व फॉरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कमरे से कई नमूने एकत्रित कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने युवक की जेब से चार पेज का एक सुसाइड नोट और उसका मोबाइल बरामद किया है। सुसाइड नोट में खुदकुशी करने का कारण स्पष्ट साफ-साफ लिखा हुआ है। मृतक युवक की शादी डेढ़ साल पहले रिंकी से हुई थी, जिसके चार महीने का एक बेटा भी है। परिजनों ने बताया कि पत्नी से आए दिन झगड़ा होता रहता था। इसके चलते अक्सर क्षुब्ध रहता था, लेकिन खुदकुशी करेगा इसकी भनक नहीं थी। उसने सुसाइड नोट में पत्नी सहित ससुराली जनों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:कहीं जाकर मर जाओ, नहीं तो हम मार देंगे, पत्नी की धमकी से आहत एक और पति ने जान दी

क्या है सुसाइड नोट में

युवक के जेब से मिले चार पेज के सुसाइड नोट में उसने विस्तार से बातों को लिखा है। उसने लिखा है कि उसने लिखा है कि मेरी पत्नी रिश्ते में लगने वाले नन्दपुर के मामा से सेट थी। उसका फोन आता और मैं मना करता तो मुझे फला बुरा कहती थी। मेरी पत्नी मुझसे झगड़ती थी तो मेरी सास, साली और साला उसे और भड़काते थे। मैं थानाअध्यक्ष चौबिया से निवेदन करता हूं कि मेरी सास, मेरी साली, मेरा साला और मेरी पत्नी को बिल्कुल भी नहीं छोड़ा जाए।

सास, साली, साला और पत्नी को किसी हाल में न छोड़ें सभी सबूत मेरे फोन में मौजूद हैं। मेरी मौत के बाद मेरी याद में स्मारक बनाया जाए। मेरी सास, साली, साला और मेरी पत्नी को किसी भी हाल में छोड़ा न जाए। मेरे फोन में साली के प्रेमी के स्क्रीनशॉट भी सेव हैं, जिसमें वह मेरी पत्नी की तस्वीरें शेयर करता था। इस बारे में मेरी पत्नी के मामा और उसकी दोनों मौसी को भी जानकारी थी। अपने बेटे के लिए यह भी लिखा कि मैं दुनिया का सबसे अभागा पिता हूं जो अपने बेटे के लिए कुछ नहीं कर सका। मम्मी, पापा, भाई, भाभी, भतीजा, बहन, भांजे, आप लोग मेरे जाने के बाद रोना मत। अगर आप लोग रोएंगे तो मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी।