on wedding night bride groom went to their room in morning everyone was stunned to hear wife crying mourning in home सुहागरात पर दूल्‍हा-दुल्‍हन कमरे में गए, सुबह पत्‍नी का रोना सुन दंग रह गए सब; खुश‍ियों वाले घर में मातम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़on wedding night bride groom went to their room in morning everyone was stunned to hear wife crying mourning in home

सुहागरात पर दूल्‍हा-दुल्‍हन कमरे में गए, सुबह पत्‍नी का रोना सुन दंग रह गए सब; खुश‍ियों वाले घर में मातम

  • शाम को बारात वापस आई। रात में भोज का आयोजन किया गया था जो रात करीब 11 बजे तक चला। भोजन करने के बाद दूल्हा-दुल्हन अपने कमरे में चले गए। परिजनों के मुताबिक सोमवार की सुबह अचानक दुल्हन के रोने की आवाज आई। इस पर परिवार और मोहल्ले वाले दौड़कर पहुंचे तो बदहवास पत्नी ने मैनुद्दीन की मौत की सूचना दी।

Ajay Singh संवाददाता, सिद्धार्थनगरTue, 22 April 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
सुहागरात पर दूल्‍हा-दुल्‍हन कमरे में गए, सुबह पत्‍नी का रोना सुन दंग रह गए सब; खुश‍ियों वाले घर में मातम

यूपी के सिद्धार्थनगर में दिल दुखाने वाली एक दर्दनाक घटना हुई है। यहां का एक युवक की शादी के बाद दुल्‍हन लेकर रविवार को बारात वापस आई। नई बहू के स्‍वागत में शाम से रात 11 बजे तक दावत चली। फिर दूल्‍हा-दुल्‍हन कमरे में गए। यह उनकी सुहागरात थी। परिवार के बाकी सदस्‍य भी हंसी-खुशी के माहौल में सो गए। लेकिन सुबह जब नई दुल्‍हन की रुलाई सुनी तो सब दंग रह गए। सब भागे-भागे उनके कमरे में पहुंचे जहां दूल्‍हे की मौत हो चुकी थी। घर के चिराग के यूं चले जाने से हर कोई गम में डूब गया। परिवारवालों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। खुशियों वाले घर में मातम पसर गया। नई नवेली दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि उसका सुहाग उजड़ गया।

सिंगिहवा निवासी मैनुद्दीन (उम्र 24 साल) पुत्र महीउद्दीन की रविवार को शादी थी। बारात गोण्डा जनपद के सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र नेवादा गई हुई थी। निकाह की रस्म पूरी होने के बाद शाम को बारात वापस आई। रात में भोज का आयोजन किया गया, जो रात करीब 11 बजे तक चला। भोजन करने के बाद दूल्हा-दुल्हन अपने कमरे में चले गए। यह उनकी सुहागरात थी। परिजनों के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब सात बजे अचानक दुल्हन के रोने की आवाज आई। इस पर परिवार और मोहल्ले वाले दौड़कर पहुंचे तो बदहवास पत्नी ने मैनुद्दीन की मौत की सूचना दी। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। एक दिन पहले ब्याह कर आई दुल्हन का तो संसार ही उजड़ गया। जवान मौत पर गांव वालों की भी आंखें नम हो गईं।

ये भी पढ़ें:सुहागरात पर दूल्‍हा-दुल्‍हन की मौत, शाम को था रिसेप्‍शन; सुबह कमरे में मिले शव

मौत की सूचना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष भवानीगंज अमित कुमार ने बताया शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। डुमरियागंज की सपा विधायक सैयदा खातून ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।

जनाजा निकला तो पूरे गांव की आंखें भर आई

सिंगिहवा में सोमवार को निकाह के दूसरे दिन युवक का जनाजा निकला तो जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं ग्रामीणों की आंखें भर आईं। नई नवेली दुल्हन का हाल बेहाल है। सिंगिहवा निवासी मैनुद्दीन आठ भाइयों में छठवें नंबर पर था। जो अपने परिवार के साथ मुंबई में पीओपी का काम करता था। मैनुद्दीन का रविवार को विवाह था, बारात गोंडा जनपद के सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र नेवादा में गई हुई थी।

ये भी पढ़ें:लव मैरिज के 6 महीने में क्‍या हुआ ऐसा? पति-पत्‍नी ने फांसी लगा दे दी जान

रविवार की शाम बारात वापस आई और देर रात तक भोजन का दौर चला। वहीं सोमवार की सुबह मैनुद्दीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अभी परिवार निकाह का पूरा जश्न भी नहीं मना पाया था। दुल्हन के हाथों की मेहंदी अभी तरो ताजा है। इसी बीच इस घटना ने सारी खुशी को मातम में बदल दिया है। पिता सहित परिवार के अन्य सदस्य घटना से काफी आहत हैं, वहीं नई नवेली दुल्हन का हाल बेहाल है। वह रोते-रोते बेहोश हो जा रही है।

खुशियों के बीच चीख से हर कोई मर्माहत

सिंगिहवा में महीउद्दीन के घर बेटे के निकाह को लेकर जश्न का माहौल था।‌ जो बेटा रविवार को सेहरा पहन कर बारात गया था, उसमें लगी फूलों की पंखुड़ियां अभी कुम्हलाई भी नहीं थी कि अगली सुबह उसका जनाजा उठ गया। युवक की मौत से मचे चीख पुकार को सुन कर हर कोई मर्माहत था।