Community Health Center Kalpi Faces Public Outcry Over Delayed Opening of Jan Aushadhi Kendra सीएचसी में जन औषधि केंद्र जल्द शुरू करने की मांग , Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsCommunity Health Center Kalpi Faces Public Outcry Over Delayed Opening of Jan Aushadhi Kendra

सीएचसी में जन औषधि केंद्र जल्द शुरू करने की मांग

Orai News - कालपी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन औषधि केंद्र का संचालन शुरू नहीं होने से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही केंद्र शुरू किया जाएगा, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 17 April 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
सीएचसी में जन औषधि केंद्र जल्द शुरू करने की मांग

कालपी। संचालक के उदासीन रवैये के कारण सीएचसी कालपी में जन औषधि केंद्र का संचालन शुरू नहीं होने से जनता को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिनेश गुप्ता ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में जन औषधि केंद्र का संचालन जल्द जल्द शुरू हो जाएगा और उचित कीमत में रोगियों को दवाइयां उपलब्ध होने लगेगी। उन्होंने बताया कि शासन की योजनाओं के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में जन औषधि केंद्र की स्थापना के लिए भूमि भवन उपलब्ध कराई जा चुकी है। संचालक के द्वारा रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई गतिशीलता से की जा रही है। अधीक्षक के मुताबिक प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना का संचालन तेजी से किया जा रहा है। योजना के तहत जन औषधि केंद्र में उच्च गुणवत्ता वाली जेनरिक दवाइयों के दाम बाजार मूल से काफी कम रेट में होंगे। दिलचस्प बात यह है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के परिसर के निर्धारित स्थान पर दो महीने पहले संचालक लोग जन औषधि केंद्र का साइन बोर्ड लगा कर चले गए। इस वजह से सफेद हाथी बनकर रह गया है। इस लापरवाही से जनता ने नाराजगी जताते हुए जल्द ही जन औषधि केंद्र को शुरू करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।