Crackdown on Unregistered E-Rickshaws in Rampura Special Checking Campaign Announced ई-रिक्शा व लघु यात्री वाहनों की जांच कर किया गया चिंहित, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsCrackdown on Unregistered E-Rickshaws in Rampura Special Checking Campaign Announced

ई-रिक्शा व लघु यात्री वाहनों की जांच कर किया गया चिंहित

Orai News - रामपुरा में अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। चौकी प्रभारी जगम्मनपुर ने बताया कि बिना पंजीकरण और वैध लाइसेंस के ई-रिक्शा का संचालन...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 2 April 2025 09:14 AM
share Share
Follow Us on
ई-रिक्शा व लघु यात्री वाहनों की जांच कर किया गया चिंहित

रामपुरा। संवाददाता अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के संचालन एवं सड़क पर चलने वाले लघु यात्री वाहनों को चिन्हित कर उनके चालक एवं मालिकों के नाम पता नोट करके सूचीबद्ध किया गया है एवं स्थानीय स्तर पर अस्थाई क्रमांक दिया गया एवं उनके चलने वाले रूट की जानकारी ली गई।

कार्यवाही करते हुए अटल बिहारी चौकी प्रभारी जगम्मनपुर थाना रामपुरा ने बताया कि अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के संचालन के विरुद्ध 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष चेकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेश के अनुक्रम में जनपद के समस्त ई-रिक्शा के वाहन स्वामियों को सूचित किया जाता है कि बिना पंजीयन, बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट या बिना वैध चालक लाइसेंस के ई-रिक्शा का संचालन न किया जाए। अगर किसी भी ई-रिक्शा के वाहन स्वामी द्वारा बिना पंजीयन, बिना हाइ सिक्योरिटी नम्बर प्लेट या बिना वैध चालक लाइसेंस के ई-रिक्शा का मार्ग पर संचालन करते पाये जाते हैं तो उक्त वाहन के विरुद्ध नियमानुसार प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए ई-रिक्शा को सीज कर दिया जाएगा और जो भी नाबालिग ई-रिक्शा का संचालन करते पाये जाते हैं तो उनके विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही की जाएगी, जिसका समस्त उत्तरदायित्व ई-रिक्शा वाहन स्वामी का होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।