Forest Guard Impersonator Caught on Video in Urai Illegal Logging Allegations वन विभाग की वर्दी पहने युवक का वीडियो वायरल, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsForest Guard Impersonator Caught on Video in Urai Illegal Logging Allegations

वन विभाग की वर्दी पहने युवक का वीडियो वायरल

Orai News - उरई में जोल्हूपुर चौराहे के पास एक युवक ने फारेस्ट गार्ड की वर्दी पहनकर विवाद किया। उसका वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने खुद को सोहरापुर निवासी बताया। यह युवक कई महीनों से वर्दी पहनकर जंगलों में अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 30 March 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
वन विभाग की वर्दी पहने युवक का वीडियो वायरल

उरई। झांसी-कानपुर हाईवे पर जोल्हूपुर चौराहे के पास एक कार चालक से फारेस्ट गार्ड की वर्दी पहने युवक कहासुनी कर रहा था। इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। उसने खुद को सोहरापुर निवासी अशोक कुमार बताया और कहा कि वह प्राइवेट कर्मी है जो वन जंगल में देखाभाली का काम करता रहा। लोगों ने बताया कि यह युवक कई महीनों से इसी तरह वर्दी पहनकर घूमता है और क्षेत्र के जंगल से अवैध कटान भी करवाता है। इस संबंध में डीएफओ प्रदीप कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिली थी। वह वन विभाग के दैनिक सुरक्षा श्रमिक का पुत्र है और उसके पिता कालीचरन की मौत हो चुकी है। संबंधित रेंज के जिम्मेदारों को युवक पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।