Missing Son Case Father Complains to Police After 1 5 Years काम के लिए सूरत ले जाया गया युवक लापता, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsMissing Son Case Father Complains to Police After 1 5 Years

काम के लिए सूरत ले जाया गया युवक लापता

Orai News - माधौगढ़ के गोपालपुरा निवासी फकीरे खां ने सीओ को शिकायत दी है कि उनके पुत्र चांद खां को पड़ोसी के जीजा ने पानी पूड़ी के धंधे के लिए सूरत ले जाकर गायब कर दिया। डेढ़ वर्ष बाद भी उनके पुत्र का कोई पता...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 10 May 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
काम के लिए सूरत ले जाया गया युवक लापता

माधौगढ़। गोपालपुरा निवासी फकीरे खां ने सीओ को शिकायत देते हुए बताया कि पडौ़सी नरेन्द्र पाल सिंह के जीजा मेरे पुत्र को पानी पूड़ी के धंधे के लिए सूरत ले गए। डेढ़ वर्ष बाद भी पुत्र का पता नहीं चल सका है।सीओ ने कोतवाल से जांच करवाने का आश्वासन दिया है। तहसील क्षेत्र के गोपालपुरा निवासी फकीरे खां ने सीओ राम सिंह को शिकायत देते हुए बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व पड़ोसी नरेन्द्र पाल सिंह के जीजा गंगा सिंह व उनके पुत्र दीपक सिंह मेरे पुत्र चांद खां उर्फ चंदू को सूरत में पानी पूड़ी के धंधे की बात कह ले गए थे।

उन्होंने कहा था कि चांद को 13 हजार प्रति माह देंगे। फकीरे ने बताया कि पुत्र के डेढ़ वर्ष बाद घर न आने पर गंगा सिंह से फोन से पुत्र को घर भेजने की बात कहीं ।गंगा सिंह आश्वासन देते रहे। उन्होंने बताया कि सूरत पहुंचने पर गंगा सिंह ने कहा कि पुत्र कहीं भाग गया है।सीओ ने कोतवाल बृजेश बहादुर सिंह को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।